9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सुल्तानपुर में खेत की सिंचाई कर रहे दो किसानों पर अचानक चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, डबल मर्डर से फैली सनसनी

Sultanpur Crime : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बदमाशों ने देर रात खेत की सिंचाई कर रहे दो किसानों को गोलियों से भून दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों दोनों को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Sultanpur Crime

Sultanpur Crime

Sultanpur Crime : सुल्तानपुर के अखंडनगर थानाक्षेत्र के मरुई कृष्णदासपुर गांव में बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। इस घटना में रात में खेत में सिंचाई का काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ एसपी सोमेन बर्मन पहुंचे और घटनास्थल एक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी बातचीत की। एसपी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

रात में गए थे खेत की सिंचाई करने

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात रोज की तरह किसान धर्मराज मौर्या और विजय कुमार राजभर घर से खाना खाकर खेत में सिंचाई के लिए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि रात 12 बजे के बाद अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी तो ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़े जहां दोनों किसान घायलावस्था में खून से लथपथ पड़े थे। इसपर ग्रामीणों ने फ़ौरन पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया।

परिजनों में मचा कोहराम

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस पर लादकर दोनों को ग्रामीण और परिजन सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और दोनों के परिजन चीख मारकर रोने लगे। वहीं घटना की सूचना पर एसपी सोमेन बर्मन, एएसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

बोले एसपी, जल्द होगा खुलासा

एसपी सोमेन बर्मन ने बताया कि दो किसानों की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वो लोग दौड़े तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हम दोनों हमलावरों की तलाश करवा रहे हैं। हत्या का कारण प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। पुलिस जांच करवा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।