17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukhoi And Jaguar Exercise: सुल्तानपुर में जंगी जहाजों का होगा एयर शो, सुखोई व जगुआर ने किया रिहर्सल

Sukhoi And Jaguar Exercise: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 24 जून को होने वाले एयर शो की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अरवल कीरी करवत गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के ऊपर शुक्रवार को सुखोई व जगुआर ने पूर्वाभ्यास किया। हालांकि, दोनों विमानों की लैंडिंग नहीं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Sukhoi and jaguar did rehearsal in sultanpur

सुल्तानपुर में सुखोई व जगुआर ने शुक्रवार को रिहर्सल किया। यहां कल एयर शो होगा।

Sukhoi And Jaguar Exercise: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर एअर शो के एक दिन पहले लड़ाकू विमानों ने रिहर्सल किया। आसमान में करीब घंटे भर तक यह सिलसिला चला। इसके बाद वायुसेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर उतार कर निरीक्षण भी किया। शनिवार को युद्धाभ्यास होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अरवल कीरी करवत के पास बनी हवाई पट्टी के ऊपर सुखोई व जगुआर की गर्जना सुनकर लोग आसमान की ओर देखते रहे। एक साथ दोनों विमान उड़ते दिखे। हवाई पट्टी के आसपास सुरक्षा बल और पुलिस तैनात रही। यूपीडा के अधिकारी ने बताया कि सुखोई और जगुआर लड़ाकू विमान ने रिहर्सल किया है। हालांकि, शुक्रवार को किसी विमान की यहां लैंडिंग नहीं हुई है।

9 जून को पहुंचे थे एयर फोर्स के अ‌धिकारी
सबसे पहले 9 जून को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अरवल कीरी करवत में बनी एयरस्ट्रिप पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे थे। डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा व जिले के अन्य अधिकारियों के साथ एयरफोर्स के अधिकारियों ने एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया था। इसके बाद अधिकारियों को निर्देश देकर लौट गए थे। दो दिन बाद एयर स्ट्रिप का 5 किमी. का एरिया ब्लॉक किया गया था। किमी. 124 से किमी. 129 तक के एरिये को यूपीडा की ओर से बैरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया था।

16 नवंबर 2021 को सुखोई और मिराज ने दिखाए थे करतब
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण अरवल कीरी करवत गांव के पास बनी एअर स्ट्रिप पर किया था। उस समय भी वायुसेना के जंगी जहाजों ने करतब दिखाया था।