
डॉक्टर हत्याकांड के आरोपी।
UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के चर्चित डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह और उसके ड्राइवर दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस, एसटीएफ और स्वाट टीम बीते 17 दिनों से इस 50 हजार के इनामी बदमाश की तलाश कर रही थी। जबकि चर्चा यह है कि अजय बस से उतरकर स्वयं चौकी पहुंचा था।
23 सितंबर को जयसिंहपुर सीएचसी में तैनात संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पत्नी निशा की तहरीर पर नारायणपुर के अजय नारायण सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था। 25 सितंबर को पीड़िता ने दूसरी तहरीर दी थी। इसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह और जगदीश नारायण सिंह समेत 4 अज्ञात को हत्या का दोषी ठहराया था। पुलिस टीम ने 25 सितंबर को ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जगदीश नारायण को जेल भेज दिया था।
50 हजार को घोषित था इनाम
इसके बाद से लगातार पुलिस अजय नारायण की तलाश कर रही थी। 50 हजार का ईनामी घोषित करने के बाद उसे भगोड़ा भी करार दे दिया गया। दावा किया जा रहा है कि 17वें दिन सोमवार की शाम को 50 हजार का इनामी अजय नारायन बस से पयागीपुर चौराहे पर उतरा, वहां से लक्ष्मणपुर चौकी पहुंचकर सरेंडर किया। जबकि पुलिस गिरफ्तारी बता रही है। एसपी ने बताया कि अजय नारायण व उसके ड्राइवर दीपक सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
09 Oct 2023 08:52 pm
Published on:
09 Oct 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
