
वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम को सेमी विधानसभा चुनाव मान कर चल रहे भाजपाइयों के लिए झटका देने वाला रहा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. UP Panchayat Election Results 2021 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों ने जिले में भाजपाइयों के पैरों तले से जमीन खिसका दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी का जादू भी मतदाताओं के सिर नहीं चढ़ा, उन्होंने 6 दिन प्रत्याशियों के पक्ष में कैंपेनिंग की थी। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी दिन जिले में रहकर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की थी। 45 सीटों वाले जिला पंचायत सदस्यों में से सिर्फ 03 सीटों पर ही भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई। सबसे ज्यादा 21 निर्दल जीते। इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 8, बसपा को 4, बीजेपी, कांग्रेस और निषाद पार्टी 3-3 सीटों पर जीतने में कामयाब रही। इसके अलावा जिले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम समर्थित प्रत्याशियों को 2 और आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी को भी एक सीट मिली। सुलतानुपर में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्दलीय होगा या फिर किसी दल का? इसको लेकर राजनीतिक दलों ने जोड-घटाना शुरू कर दिया है।
वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम को सेमी विधानसभा चुनाव मान कर चल रहे भाजपाइयों के लिए झटका देने वाला रहा। लाख कोशिशों के बावजूद भी 45 सदस्यों वाले जिला पंचायत सदस्यों में से सिर्फ 3 भाजपा समर्थित सदस्य ही जीत हासिल कर पाए, बाकी 42 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को मुंह की खानी पड़ी। सत्तासीन भाजपा के मुकाबले सपा, कांग्रेस व बसपा के साथ निर्दलीयों ने अपना वर्चस्व कायम कर रखा है।
चुनाव हार गये ये बड़े नाम
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा समर्थित धुरंधरों को वोटरों ने उन्हें उनकी जमीन दिखा दी है। यहां तक कि काशी क्षेत्र की निवर्तमान क्षेत्रीय मंत्री व अध्यक्ष पद की दावेदार बबिता तिवारी को भी हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी की पत्नी विजय कुमारी, पूर्व महामंत्री कृपा शंकर मिश्र की पत्नी आशा मिश्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की करीबी हिन्देश की पत्नी प्रियंका सिंह, पूर्व सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि रहे संदीप मिश्र एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मिश्र सहित कई अन्य भाजपाइयों को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
कुल सीट- 45
निर्दलीय- 21
सपा- 08
बसपा- 04
बीजेपी- 03
कांग्रेस- 03
निषाद पार्टी- 03
एआईएमआएम- 02
आम आदमी पार्टी- 01
Updated on:
05 May 2021 01:53 pm
Published on:
05 May 2021 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
