
Sultanpur crime: सुल्तानपुर जिले के केनौरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। दुर्भाग्य की बात यह रही कि आरोपी बेटे का नाम था श्रवण वर्मा—वही नाम जो भारतीय संस्कृति में आदर्श पुत्र के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। लेकिन यहां नशे की लत में डूबे श्रवण ने न सिर्फ अपने पिता की जान ले ली, बल्कि अपनी मां और बहन पर भी हमला किया।
नशे में की पिता की हत्या
रविवार रात करीब 8 बजे श्रवण वर्मा शराब के नशे में घर लौटा और कुएं के पास खड़े होकर अपने पिता हृदयराम वर्मा को गालियां देने लगा। पिता द्वारा समझाने की कोशिश की गई तो बेटे ने ईंट से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। 50 वर्षीय किसान हृदयराम की मौके पर ही मौत हो गई।
बहन को भी पीटा, मां पहले ही बन चुकी थीं शिकार
पिता पर हुए हमले को रोकने दौड़ी बहन अमीषा को भी श्रवण ने नहीं बख्शा। उसने उसी ईंट से बहन पर भी वार कर दिया। घायल अमीषा को गंभीर हालत में सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले श्रवण ने अपनी मां विमला देवी का हाथ भी तोड़ दिया था।
मां की तहरीर पर FIR, आरोपी जेल भेजा गया
पुलिस ने मृतक की पत्नी विमला देवी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है, जबकि मृतक हृदयराम के शराब पीने की बात भी सामने आई है।
जिस बेटे के लिए किए व्रत-पूजन, वही बना कातिल
हृदयराम और विमला देवी ने बेटे की चाह में वर्षों तक व्रत-पूजन किए, मंदिरों में मन्नतें मांगीं। बेटा होने पर नाम रखा 'श्रवण कुमार' — उम्मीद थी कि वह बुढ़ापे का सहारा बनेगा। लेकिन किस्मत ने ऐसा धोखा दिया कि वही बेटा पिता का काल बन गया। बड़ी बहन सरोजा का कहना है, “अब वो मेरा भाई नहीं, उसे वही सजा मिले जो उसने हमारे पिता को दी।”
परिवार की हालत बदतर, पत्नी सदमे में
आरोपी श्रवण की शादी 2021 में सुनीता उर्फ पिंकी से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं — तीन साल की शुभि और ढाई साल की सौम्या। सुनीता फिलहाल गर्भवती है और पति की करतूत जानने के बाद सदमे में है। मायके से ससुराल पहुंचने के बाद बार-बार बेहोश हो रही है।
Published on:
20 May 2025 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
