लखनऊ. UP Weather News Updates- उत्तर प्रदेश में विदाई से पहले मानसून झूमकर बरस रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बीते एक हफ्ते से रुक-रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। वहीं, सुलतानपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 सितंबर तक बारिश का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। मध्य सितंबर में लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चली-चला की बेला में मानसून सक्रिय है। नतीजन, उत्तर प्रदेश के जिलों में जमकर बरसात हो रही है। उन्होंने बताया है कि अभी तीन दिनों तक मौसम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें : 18 सितंबर तक इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें- यूपी में कब होगी मानसून की विदाई, शुरू होगी गुलाबी ठंड