26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News Updates Forecast Today : सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना, अगले तीन दिनों तक इन जिलों मे होगी झमाझम बारिश

Weather News Updates Forecast Today : आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके आनन्द के मुताबिक, आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है

less than 1 minute read
Google source verification
Sultanpur weather news updates forecast rain alert by mausam vibhag


सुलतानपुर. Sultanpur Weather forecast Rain Alert- सुलतानपुर और आसपास के जिलों में मानसून एक बार फिर से अपनी रौ में दिखाई दे रहा है। जनपद में पिछले 48 घण्टों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला वहीं, किसानों की सूख रही फसलों के लिए बरसात संजीवनी साबित हुई है। शनिवार शाम और रात में भी झमाझम बारिश हुई जो रविवार सुबह को भी जारी रही। आसमान में काले-काले बादल छाये हैं। कभी भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 07 सितंबर तक सुलतानपुर और आसपास के कई जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। ऐसा दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के कारण है।

आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके आनन्द के मुताबिक, आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने सितंबर महीने में तेज बारिश की वजह बताई है। विभाग का कहना है कि पैसिफिक ओसन के ऊपर बने अल नीनो के इफेक्ट ने मानसून को दबाया और जुलाई में कम बारिश हुई। ठीक उसी वक्त इंडियन ओशन में मानसून के अनुकूल वातावरण तैयार है।


यह भी पढ़ें : सुलतानपुर और आसपास के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें- मौसम विभाग का अलर्ट