23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क किनारे खड़े लोगों को थार ने रौंदा, तीन की मौत

Sultanpur News : सुल्तानपुर में चांदा थानाक्षेत्र में बुधवार को भयंकर हादसा हुआ। थार ने सड़क किनारे खड़े चार राहगीरों को रौंद दिया। इसमें दो की मौके पर मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
Sultanpur Accident News

प्रतीकात्मक तस्वीर

सुल्तानपुर में चांदा थानाक्षेत्र में बुधवार को भयंकर हादसा हुआ। लापरवाह ड्राइवर की गलती से तीन लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। जबकि, चौथा बाइक सवार घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार की सुबह कादीपुर से चांदा की तरफ थार कार बहुत तेजी से गुजर रहा था।

डॉक्टर ने जिला अस्पताल किया रेफर
थार चालक ने लापरवाही से सड़क किनारे मौजूद लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से भाग निकला। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदा पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया।

यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम में बदला शव, मुखाग्नि देते समय पड़ी भाई की नजर तो हुआ खुलासा

दरअसल, सड़क किनारे गांव की कुछ महिलाएं उपले बना रही थीं। वहीं सामने से एक साइकिल सवार और एक बाइक सवार उलटे तरफ से आ रहे थे। दो महिलाओं के साथ बाइक और साइकिल सवार भी वाहन के नीचे कुचल गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।

घायल का जिला अस्पताल में जारी है इलाज
उधर हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। सभी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद एसडीएम वंदना पांडे और थानाध्यक्ष चांदा मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : टूटी आरिफ और सारस की दोस्ती, जानिए ऐसा क्या हुआ?

लंभुआ के बाद चांदा क्षेत्र में लोगों को कुचलने का यह दूसरा मामला है। स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस संबंध में आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है और सीसीटीवी की मदद से आरोपी थार वाहन को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।