
सुल्तानपुर जिला कारागार में दो कैदियों ने फांसी लगाकर जान दे दी है। दोनों की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Sultanpur news: सुल्तानपुर के जिला कारागार में बंद दो बंदियों के शव बुधवार को बैरक में लटके मिले। दोनों अमेठी के रहने वाले थे। बंदियों की मौत की सूचना पर डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा जेल पहुंचे और जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं। फिलहाल, आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच जुटी है।
कोतवाली नगर के गभड़िया मोहल्ले में जिला कारागार है। इसमें बैरक के अंदर बुधवार दोपहर को अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र के लोरिकपुर गांव निवासी करिया उर्फ विजय पासी (20) व मनोज रैदास (18) के शव फंदे पर लटके मिले। दोनों 26 मई की रात चौधरी का पुरवा लोरिकपुर गांव निवासी मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की धारदार हथियार से हत्या के मामले में 30 मई को कोर्ट से जेल भेजे गए थे।
अमेठी के रहने वाले हैं दोनों
घटना के बाद से जेल अधीक्षक का फोन बंद है। जिन दो कैदियों की जेल में मौत हुई है, उनकी पहचान अमेठी के जामो थाना क्षेत्र निवासी करिया पासी व मनोज के रूप में हुई है। उधर, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
21 Jun 2023 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
