22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BTC Exam 2018 : बीटीसी परीक्षा में खुलेआम हो रही है नकल, प्रशासन भी है मौन

सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने की चाहे जितनी कोशिश करे लेकिन नकल विहीन कोई भी परीक्षा सम्पन्न नहीं हो पा रही है।

2 min read
Google source verification
UP BTC Exam 2018 Openly getting Imitate

सुल्तानपुर. सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने की चाहे जितनी कोशिश करें, चाहे जितना कानून बनाए और चाहे जितनी सख्ती बरते लेकिन नकल विहीन कोई भी परीक्षा सम्पन्न नहीं हो पा रही है। बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब जिले में हो रही बीटीसी परीक्षा में भी खुलेआम नकल हो रही है। बीटीसी परीक्षा में हो रही धुआंधार नकल को रोकने न तो डायट प्राचार्य आगे आ रहे हैं और न ही जिला प्रशासन ही कोई उपाय कर रहा है। जिसका नतीजा यह है कि बीटीसी परीक्षा में बेधक नकल हो रही है।

ये भी पढ़ें - शिक्षक बनने के लिए करना पड़ेगा चार साल का बीएड

अगर बिना पढ़े ही परीक्षा नकल के माध्यम से पास कर जो व्यक्ति टीचर होकर आपके बच्चों को पढ़ाए तो आप समझ सकते हैं कि वह आपके बच्चों को क्या पढ़ाएगा और कैसे पढ़ाएगा। जाहिर है कि वह आपके बच्चों को उचित और जरुरी शिक्षा नहीं दे पाएगा। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, आइए आपको बताते हैं।

बीटीसी परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का मामला

दरअसल, यूपी के सुल्तानपुर जिले में बीटीसी परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का मामला सामने आया है। सुल्तानपुर में कामायनी टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट-282 बीटीसी परीक्षा केंद्र है। यहां पर बी.टी.सी. की लिखित परीक्षा में खुलेआम नक़ल हो रही हैं और अहम बात ये है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी विद्यार्थियों से इसके लिए नकल कराकर पास कराने के लिए फीस के तौर पर 2500 रुपए वसूले जा रहे हैं। वैसे तो नकल माफ़ियाओ पर नकेल कसने की न रिकार्ड बड़ी बड़ी बातें की जाती हैं। बड़े बड़े दावे किये जाते हैं लेकिन शिक्षा माफियाओं और नकल माफियाओं के आगे सारा तन्त्र फेल नजर आ रहा है।

प्रशासन खुलकर इंस्टीट्यूट का साथ दे रहा

सोचिए जिन लोगों ने नकल के भरोसे परीक्षा पास कर ली हो और उन्हें गुरु का दर्जा मिल जाए तो वे सब देश के भविष्य नन्हे मुंन्हे बच्चों के साथ खिलवाड़ करने के अलावा और क्या करेंगे। दरअसल ये परीक्षार्थी भविष्य के गुरु जी नक़ल से पास होकर इस देश को बहुत बड़ा नुक़सान देने वाले हैं। जिसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ और सिर्फ़ यहां का सिस्टम है, जिसमें भ्र्ष्टाचार का घुन लग चुका है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन इस मामले में खुलकर इंस्टीट्यूट का साथ दे रहा है। आपको बता दें कि 8 मई से बीटीसी की परीक्षा शुरू हुई हैं।

डायट प्राचार्य आरपी वर्मा ने बताया है कि मुझे यह नहीं पता कि बीटीसी परीक्षा में नकल हो रही है। जानकारी में नकल का मामला सामने आया है। नकल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।