
सुलतानपुर. UP Monsoon 2021 Weather Updates- सुलतानपुर सहित लगभग पूरा उत्तर प्रदेश उमस भरी गर्मी से बेहाल है। आसमान में बादल छाये हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, सुलतानपुर में बुधवार को सुबह-सुबह बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन उम्मीदों के मुताबिक बारिश नहीं हुई जबकि काले-काले बादल छाये हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में सुलतानपुर सहित यूपी के करीब दो दर्जन (24) जिलों में मौसम के करवट बदलने और झमाझम बारिश होने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग के अनुसार, सुलतानपुर सहित कई जिलों में फिर से मानसून आने का योग बना है। सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया है कि अगले 24 घण्टे में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जानकारी के अनुसार बारिश बुधवार को ही नहीं होगी, बल्कि कई दिनों तक जारी रहेगी।
मानसून का मूड नहीं समझ पा रहे मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक भी इस बार मौसम के मिजाज का सही-सही आंकलन नहीं कर पा रहे हैं। सभी पूर्वानुमानों को धता बताते हुए 13 जून को ही मानसून ने यूपी में दस्तक दे दी। शुरुआत में झमाझम बारिश हुई। मानसून सुस्त पड़ा तो फिर गर्मी शुरू हो गई। अगस्त की शुरुआत बारिश से हुई, लेकिन बीते चार-पांच दिनों से उमस भरी गर्मी लोग बेहाल है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हुई।
Published on:
18 Aug 2021 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
