
सुलतानपुर. UP Monsoon 2021 Weather Updates- बीते सप्ताह से जिले में मानसून सक्रिय है। रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। सोमवार दिन में हुई बूंदाबांदी के बाद रात में हुई मूसलाधार बारिश घर, बाहर और खेत-खलिहान सब पानी-पानी हो गया। हालांकि, उमस भरी गर्मी ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी 48 घण्टों तक मौसम में किसी परिवर्तन की संभावना नहीं है। इस दौरान सुलतानपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है।
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र के मुताबिक, अगले 48 घण्टों तक मानसून सक्रिय रहेगा और आसमान में बादल छाए रहने के साथ कहीं हल्की तो कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
लोगों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक, अरब सागर से आने वाली नम हवाएं यहां तक आते आते गर्म हो जाती हैं। चूंकि नम हवाएं नीचे की तरफ होती हैं, इसलिए जिन क्षेत्रों में यह हवाएं टकराती हैं, वहां आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसी ही स्थिति अगले दो दिनों में बनने वाली है। इस दौरान उन्होंने लोगों को विशेषकर किसानों को आगाह किया है कि वे खेतों में जाने और पेड़ों के नीचे जाने से बचें, क्योंकि बादलों की गड़गड़ाहट से बज्रपात होने की संभावना प्रबल है।
बिजली कड़के तो क्या करें
बिजली कड़कने के समय पेड़ों से दूर रहें और मोबाइल फोन का प्रयोग करने से बचें। अपने घरों की बिजली डिवाइस को ऑफ कर दें और आप अगर कर ड्राइव कर रहे हों तो बाहर न निकलें। कार के अंदर ही रहें तो बेहतर होगा।
Published on:
24 Aug 2021 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
