
Weather Update : बूंदाबांदी से और बढ़ेगी सर्दी, बारिश और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी अलर्ट
सुलतानपुर. UP Weather forecast . आसमान में सुबह ही घने बादल छाये हैं। बादलों का रुख देखकर लगता है कि आने वाले 24 घंटों में जोरदार बारिश हो सकती है। शाम को हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम की परख रखने वाले ग्रामीणों का कहना है कि बारिश होने की पूरी संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने सुलातनपुर में तेज बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। हालांकि, मौसम विभाग ने 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश के बाद ठंड और बढ़ जाएगी।
कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम पर्वेक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र ने कहा कि अगले 24 घण्टों में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण 48 घण्टों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश के बाद ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम वैज्ञानिक पहले ही इस वर्ष कड़ाके की ठंड होने का दावा कर चुके हैं।
गुलाबी ठंड की दस्तक
उत्तर प्रदेश में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है। रात में पंखे तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ती। बादलों की आवाजाही से शनिवार को सुलतानपुर में दिन का अधिकतम तामपमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नवंबर के पहले सप्ताह में न्यूनतम पारा और गिर सकता है।
यह भी पढ़ें : इस बार उत्तर प्रदेश वालों को खूब सताएगी सर्दी
Published on:
31 Oct 2020 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
