Weather News Update : अगले 48 घण्टों में तेजी से गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान
सुल्तानपुरPublished: Oct 30, 2021 12:49:29 pm
Weather News Update- सुलतानपुर जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि अगले 48 घण्टों में पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाएं और तेज चलेंगी, जिससे ठंड कुछ बढ़ जाएगी, इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर होनी वाली बर्फबारी है


सुलतानपुर. UP Weather News Update- हर दिन अक्टूबर महीने में पारा नीचे की तरफ लुढ़क रहा है। विशेषकर रात के पारे गिरावट आ रही है। सर्द होते अक्टूबर माह के अंतिम दिनों में शुक्रवार को पारे में और गिरावट दर्ज की गई। सर्द होती रात को देखते हुए लोगों ने अब रजाई या फिर मोटा गर्म कम्बल ओढ़ना शुरू कर दिया है। हर रोज गिरते पारे का कारण पहाड़ों से आ रही तेज पछुआ हवाएं हैं। पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाओं के कारण दिन का पारा 29 डिग्री और रात का तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री गिरकर 14.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों में पछुआ हवाओं के कारण पारे के गिरने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी करीब एक हप्ते तक मौसम ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम अगले एक हप्ते तक शुष्क बना रहेगा और तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा।
जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि ठंड के मौसम में हवाएं प्रायः उत्तर पूर्व की ओर बहती हैं। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक रहता है। इससे पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश अधिक होती है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर के रूप में दिखाई देती है। डॉ. जेपी तिवारी ने अगले दो दिन बाद से सर्दी में थोड़ा बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घण्टों में पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाएं और तेज चलेंगी, जिससे ठंड कुछ बढ़ जाएगी।