
सुलतानपुर. Weather News Update- पिछले दो दिनों से हो रही बदली और हल्के कोहरे के बाद हुई बूंदाबांदी से मौसम में सर्दी का इजाफा हुआ है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और धूप नदारद है। इससे मौसम में ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 48 घण्टों में आसमान में बादल छाये रहने और बारिश की संभावना जताई है। सुलतानुपर में आज सुबह 7 बजे न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सुलतानपुर में पिछले दो दिनों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार रात हुई बूंदाबांदी से मौसम में इजाफा हुआ है। लोगों को सुबह लगभग 10 बजे तक ठंड का एहसास होता रहा। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया है कि आने वाले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी होगी। उन्होंने बताया कि आसमान में बादलों की मौजूदगी और बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंड बनी रहेगी। अभी अगले तीन दिनों बाद ही मौसम साफ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : नवम्बर में ही दिखने लगेगा शीत लहर का असर
Published on:
20 Nov 2021 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
