
बारावफात जुलूस में तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह लिखा मिला उर्दू स्लोगन, वीडियो वायरल
Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बारावफात जुलूस के दौरान तिरंगे जैसे झंडे पर उर्दू में कोई स्लोगन लिखा हुआ था। उर्दू में लिखे स्लोगन वाला तिरंगा जैसा झंडा एक युवक लहरा रहा है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे तिरंगे का अपमान बताना बता रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पटैला गांव से सामने आया है। यहां बारावफात के अवसर पर एक जुलूस निकल रहा था, जिसमें लोग धार्मिक झंडे लिए हुए थे। इस दौरान जुलूस में कुछ लोगों ने तिरंगे जैसे झंडे पर कुछ इस्लामी स्लोगन लिख रखा था। दरअसल, तिरंगे में बीचो-बीच जहां अशोक चक्र बना होता है वहां उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं और इसे तिरंगे का अपमान बता रहे हैं। वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
एएसपी (सुल्तानपुर ग्रामीण) का बयान
पूरी घटना को लेकर एएसपी (सुल्तानपुर ग्रामीण) ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र में बारावफात जुलूस निकल रहा था। इस दौरान तिरंगे जैसे झंडे पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। इसको लेकर शिकायत मिली है, जिसके आधार पर मामला दर्ज हो गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो सामने आएगा उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Sept 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
