26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद होने के नाते अपना पैसा गरीबों के इलाज और आवास पर खर्च किया: वरुण गांधी

वरुण गांधी कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान उन्होंने अपनी सांसद निधी का शत फीसदी उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं में किया है

less than 1 minute read
Google source verification
varun gandhi

सांसद होने के नाते अपना पैसा गरीबों के इलाज और आवास पर खर्च किया: वरुण गांधी

सुलतानपुर. लोकसभा चुनाव पांचवे चरण में प्रवेश कर चुका है। इसी के साथ प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की प्रक्रिया ने भी तेजी पकड़ी है। पीलीभीत से प्रत्याशी घोषित किए गए वरुण गांधी ने सुलतानपुर में मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वक्त वरुण गांधी कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान उन्होंने अपनी सांसद निधी का शत फीसदी उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं में किया है। उन्होंने बताया कि एक सांसद होने के नाते उन्होंने अपना पैसा गरीबों के इलाज और उनके आवास पर खर्च किया है। अगर देश के सभी सांसद ऐसा करें, तो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने में समय नहीं लगेगा।

पूर्व की सरकारों ने अपनाया ढीला रवैया

वरुण गांधी ने कहा कि पूर्व की सरकारों पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। वरुण गांधी ने कहा कि पूर्व सरकारों ने पाकिस्तान पर ढुलमुल रवैया अपनाया, जिस वजह से पाक आतंक की नर्सरी बन गया। उसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं हुआ है। अब भारत एक मजबूत राष्ट्र है, जिसकी कमान नरेंद्र मोदी जैसे ताकतवर इंसान के हाथों में हैं।

ये भी पढ़ें:पूनम सिन्हा के लिए प्रचार करेंगी सोनाक्षी, पूरा परिवार एक साथ करेगा रोड शो