सुलतानपुर. मोतिगपुर थाना क्षेत्र में महिला डकैतों ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े तीन महिलाओं ने एक गृहणी को बंधक बनाकर जेवरात और 15 हजार रुपये की नगदी लूट ली। इतना ही नहीं लूटपाट का विरोध करने पर महिला डकैतों ने गृहणी को तमंचे की बट से मार-मारकर बेहोश कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरी महिलाएं घर में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गईं। पुलिस ने अज्ञात महिला बदमाशों की तलाश कर रही है।