30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठे आरोपों का सहारा लेकर पुरुषों को शिकार न बनाएं महिलाएं – मेनका गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन नगर कोतवाली में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया।

3 min read
Google source verification
झूठे आरोपों का सहारा लेकर पुरुषों को शिकार न बनाएं महिलाएं - मेनका गांधी

झूठे आरोपों का सहारा लेकर पुरुषों को शिकार न बनाएं महिलाएं - मेनका गांधी

सुलतानपुर. 'जब मैं मंत्री थी तो मैंने ही प्रधानमंत्री जी से कह कर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सहयोग लेकर महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण लागू कराया था, आपको इसलिए पुलिस में लाया गया है क्योंकि आप नम्र हैं । लेकिन आप यहां आते ही मर्दों की तरह सख्त हो गई हैं।' यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जिले की सांसद मेनका गांधी ने कोतवाली नगर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कही। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन नगर कोतवाली में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया।

महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

मिशन शक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि महिला सुरक्षा, गरिमा और सशक्तीकरण को आन्दोलन बनाने की जरूरत है। मिशन शक्ति इसका आधार बनेगा। उन्होंने कहा सशक्त स्त्री समृद्ध समाज का आधार होती है। उन्होंने बताया कि जब वह केन्द्रीय मंत्री थी तब उन्होंनें महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के कई कार्यक्रम शुरू किये थे। उसमें थानों में रेप किट उपलब्ध कराने की योजना भी थी। लेकिन किसी कारणवश अभी तक अमल में नहीं आया । गृह मंत्रालय के पास प्रस्ताव रखा है जिसे लागू करने की आवश्यकता है।

गांधी ने कहा कि वह चाहती हैं कि कोई भी महिला किसी पुरुषों को झूठे आरोपों का सहारा लेकर शिकार न बनाएं, नगर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा उन्हें पूरा भरोसा है कि यहां पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलेगा। सुमंगला योजना के 4331 बालिकाओं के आवेदन अधर में लटके रहने पर जिलाधिकारी को तत्काल निस्तारित करने के आदेश सांसद मेनका गांधी ने दिए हैं, जिले में पीएम आवास के आवंटन में अनियमितता बरते जाने की शिकायत दिल्ली में किए जाने की बात सांसद ने कही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने आवास सहित संसदीय क्षेत्र के भदैंया, कूरेभार एवं धनपतगंज में आयोजित जनता दर्शन में सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिकों की जनसमस्याओं का प्रशासनिक, पुलिस, विद्युत, सप्लाई आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया। उन्होंने कहा मैं मां के रूप में संसदीय क्षेत्र के लोगों का भला करने आती है। मेनका गांधी ने कूरेभार में पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया। उन्होंने अस्पताल में सर्जरी कक्ष व कैटल वार्ड का गुणवत्तापूर्ण निर्माण न किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई। मेनका गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के तीसरे व अंतिम दिन कूरेभार धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। धान क्रय केन्द्र खुला मिलने पर उन्होंने संतोष व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर सक्रिय दलालों व बिचौलियों पर जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी। सांसद ने कहा मेहनतकश अन्नदाताओं को उनकी उपज का पूरा दाम मिलना चाहिए।

राजनीति का मकसद जरुरतमंदों के जीवन में खुशहाली लाना

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे धनपतगंज के मण्डल प्रशिक्षण कार्यशाला में भी शामिल हुई। यहां पर उन्होंने राजनीति और हमारे दायित्व विषय पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक मकसद गरीबों व जरूरतमंदो के जीवन में खुशहाली लाने का है। उन्होंने कहा कि राजनीति का मकसद गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा होना चाहिए। उन्होंने कहा मेरी राजनीति का मकसद भी गरीबों व जरूरतमंदो के जीवन में खुशहाली लाने का है। उन्होंने कहा मुझे जातिवादी नहीं विकासवादी व सेवाभरी राजनीति करने में खुशी मिलती है। उन्होंने कहा मैं प्रदेश की पहली सांसद हूं जो ब्लाकों में जाकर लोगों को समस्याओं से निजात दिला रही है।