9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक पर चढ़ा दी बोलेरो और खुद का सिर फोड़कर एफआईआर कराने पहुंच गया थाना, फिर हुआ ये

आदतन अपराधी ने दिया वारदात को अंजाम, घटना को लेकर गंभीर रूप से घायल के परिजन व महिलाओं ने टीआई के कक्ष का किया घेराव

2 min read
Google source verification
Hoop of PS

Hoop police station

जरही. रविवार की सुबह लगभग 9 बजे भटगांव के त्रिपाठी चौक पर प्रेम प्रकाश यादव ने विवाद में सूरज झा पर अपनी निजी बोलेरो वाहन चढ़ा दी। इसके बाद ईंट व पत्थर से हमला भी कर दिया। चौक पर खड़े लोगों द्वारा बीच-बचाव किए जाने पर आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। गंभीर रूप से जख्मी युवक को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

इधर इस घटना को लेकर परिजन व महिलाओं ने थाने का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपना सिर खुद फोड़कर रिपोर्ट लिखाने पहुंच गया। इस पर पुलिस ने आरोपी को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी आदतन अपराधी है, पूर्व में संगीन मामलों में संलिप्त रह चुका है।

गौरतलब है कि भटगांव निवासी सूरज झा ठेकेदारी व वाटर सप्लाई का काम जरही-भटगांव में करता है। रविवार की सुबह लगभग ९ बजे सूरज झा त्रिपाठी चौक पर खड़ा था। इसी दौरान सीएचपी माइंस की ओर से बोलेरो से आ रहा जरही निवासी आदतन अपराधी प्रेमप्रकाश यादव ने आपसी विवाद को लेकर चौक पर खड़े सूरज को टक्कर मार दी।

इससे सूरज गिर पड़ा, इसके बाद आरोपी प्रेमप्रकाश ने गाड़ी को बैक कर उस पर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी का पहिया एक बड़े पत्थर में फंस गया। इसके बाद आरोपी वाहन से उतरा और ईंट-पत्थर से सूरज पर हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी वहां से फरार हो गया।

इस घटना में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से आक्रोशित घायल युवक के परिजन, रिश्तेदार व मोहल्ले की अन्य महिलाएं थाने पहुंच गईं। महिलाओं ने थाना प्रभारी के कक्ष का घेराव करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

इस दौरान उनकी थाना प्रभारी से भी जमकर बहस हुई। थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाएं शांत हुईं। लोगों ने बताया कि आरोपी सुबह जरही में काफी लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए गुजरा था, जिसकी चपेट में आने से कई लोग बच गए थे।


ये हुआ था विवाद
सूरज झा के ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह सीएचपी खदान के कैंटीन में पानी सप्लाई करना गया था। प्रेम प्रकाश वहीं था। उसने अपनी गाड़ी बैक कर सूरज के वाहन का बैक मिरर तोड़ दिया तो चालक ने इस घटना की जानकारी सूरज को दी। इसके बाद से ही दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ तो आरोपी प्रेमशंकर माइंस से निकलकर इस घटना को अंजाम दिया।