14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big incident: मां की गोद से फिसलकर नाले में गिरी 3 माह की बेटी, पानी के तेज बहाव में बही

Big incident: महिला का रो-रोकर बुरा हाल, डीडीआरएफ की टीम मासूम की खोजबीन में जुटी, सुबह फिर शुरु होगा सर्च ऑपरेशन

less than 1 minute read
Google source verification
Big incident

DDRF team search operation (Photo- Patrika)

बिश्रामपुर. बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला बुधवार की दोपहर अपनी 3 वर्षीय मासूम बेटी के साथ नाला पार कर रही थी। इसी दौरान बच्ची अचानक गोद से फिसलकर गिर (Big incident) गई और नाले के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शाम तक बालिका का पता नहीं चल सका था।

ग्राम पंचायत गेतरा निवासी सरिता बुधवार की दोपहर 12.30 बजे अपने तीन माह की बच्ची को गोद में लिए मगरीहा नाला पार कर रही थी। इसी बीच तेज बहाव के बीच बच्ची मां के अनियंत्रित होने से बालिका फिसलकर (Big incident) नाले में गिर गई।

मां कुछ कर पाती इससे पहले बालिका नाले के तेज बहाव में बह (Big incident) गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम हरकत में आई और घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

Big incident: सर्च ऑपरेशन जारी

कमांडेंट संजय गुप्ता के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन जारी है। शाम तक बच्ची का कहीं पता नहीं (Big incident) चल सका था। सुबह फिर से रेस्क्यू शुरु किया जाएगा। टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता के नेतृत्व में बृज बिहारी, धनसाय नेताम, रीकेश, धीरेंद्र, तुलेश्वर, हंसलाल, शिवप्रताप, नेमसाय, टामेश्वर और कृष्णा नाले में तलाशी अभियान चला रहे हैं।