5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुक्तांजलि की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, वाहन में शराब पीते आ रहे थे ड्राइवर व उसके साथी, लोगों ने की पिटाई

Road accident: बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सडक़ पर पलट गया मुक्तांजलि वाहन, वाहन में चखना व शराब देख फूट पड़ा लोगों का गुस्सा, ड्राइवर के 2 साथी हुए फरार, ड्राइवर व 2 अन्य साथी पकड़े गए तो लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

3 min read
Google source verification
Road accident

Muktanjali vehicle overturned after collided bike rider

प्रतापपुर. Road accident: प्रतापपुर थाना क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर खोरमा चौक पर गुरुवार को नशे में धुत शासकीय मुक्तांजलि वाहन के चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद मुक्तांजलि वाहन भी पलट गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुक्तांजलि वाहन चालक व उसके दो दोस्तों को जमकर पीटा। ड्राइवर के साथ उसके दोनों दोस्त भी नशे में धुत थे। यही नहीं, एंबुलेंस में शराब की बोतल भी पाई गई। चालक व उसके दोस्त वाहन में शराब पीते आ रहे थे। आक्रोशित लोग एंबुलेंस में आग लगाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर मामले को शांत कराया तथा ड्राइवर व उसके 2 दोस्तों को पकडक़र थाने ले गई। दुर्घटनाकारित वाहन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है।


शासकीय मुक्तांजलि वाहन क्रमांक सीजी 04 पीबी 5101 का चालक गुरुवार को काफी तेज रफ्तार में वाहन चलाते जा रहा था। वह और वाहन में मौजूद उसके 4 साथी शराब के नशे में धुत थे। रास्ते में प्रतापपुर थाना से 500 मीटर दूर खोरमा चौक पर मुक्तांजलि चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक चालक को टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार धर्मजीत पिता घासीराम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बरौल, प्रतापपुर की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद मुक्तांजलि वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इधर मुक्तांजलि वाहन में सवार चालक के 2 दोस्त मौके से फरार हो गए। शेष 3 पकड़े गए। तीनों को नशे में धुत पाने तथा वाहन में शराब की बोतल मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने वाहन चालक व उसके 2 दोस्तों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

वाहन में आग लगाने की थी तैयारी
दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ इतनी आक्रोशित हो गई कि मुक्तांजलि वाहन में आग लगाने की तैयारी थी। इसी बीच सूचना पर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने जांच कर शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। मुक्तांजलि वाहन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का बताया है।

यह भी पढ़ें: मातम में बदलीं रक्षाबंधन की खुशियां: सडक़ हादसे में मामा-भांजे की मौत, दोस्त गंभीर, राखी पहुंचाने गया था भांजा


चालक गिरफ्तार, 2 दोस्त भी हिरासत में
थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने बताया कि चालक सोहर चाय पिता माखन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी सरहरी, राधे पिता जगदीश उम्र 24 वर्ष निवासी सरहरी, निशांत पिता देवधारी उम्र 20 वर्ष निवासी सरहरी को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

चालक पर धारा 304 ए, ३6 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने व शराब खोरी किए जाने का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: बहन से इशारे में कहा- इस बार मुझे राखी नहीं बांध पाओगी, फिर बाय-बाय बोलकर भाई ने लगा ली फांसी


वाहन में चखना के साथ मिली अंग्रेजी शराब
मुक्तांजलि वाहन के पलटने के बाद उसमें सवार लोगों को जब निकालने स्थानीय लोग पहुंचे तो अंदर का नजारा देख चौंक गए। वाहन में सवार 2 लोग तो पहले ही भाग चुके थे, वहीं चालक व उसके 2 दोस्त शराब के नशे में धुत थे।

वहीं वाहन में चखना के साथ अंग्रेजी व महुआ शराब रखा हुआ था। वाहन से अंग्रेजी शराब की बोतल पाई गई। यह सब कुछ देखकर लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने चालक व उसके दो दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग