
Councilors and ward people in Surajpur collectorate
बिश्रामपुर. Boycott election: नगर पंचायत में वर्षों से काबिज झुग्गी बस्ती के लोगों को आज तक विद्युत सुविधा उपलब्ध नही हुआ है। प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके वार्डवासियों में इसे लेकर आक्रोश व्याप्त है। अब वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया है। वार्डवासियों का कहना है कि अब बिजली नहीं तो वोट नहीं। उन्होंने सपरिवार चुनाव का बहिष्कार करन ेकी बात कही है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत बिश्रामपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12, 13 व 15 में वर्षों से काबिज लोगों को आज वर्षों बाद भी छग विद्युत मंडल से विद्युत व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।
वार्डवासियों का कहना है कि वर्षों से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अपनी उक्त मूलभूत समस्या से अवगत कराए जाने के बाद भी कोई पहल नहीं हो सकी है। वार्डवासियों को वर्षों बाद भी केवल कोरे आश्वासन के भरोसे ही अपना जीवन-यापन करने विवश होना पड़ रहा है।
मंगलवार को वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव व संजीत यादव के नेतृत्व में कलेक्टर को दिए ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि वर्षों से काबिज झुग्गी बस्ती के लोग जो बिश्रामपुर क्षेत्र के गैर कॉलरी निवासी बिजली एवं पानी की समस्या से परेशान हैं। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाए जाने के बाद भी वार्डवासियों को विद्युत विस्तार कर विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं दिया जा सका है।
साथ ही वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए हम सभी को कोई भी रास्ता नहीं दिख रहा है। इसलिए हम सभी हमारे मौलिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। इसी कारण वार्डवासियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 का सपरिवार बहिष्कार किया जाएगा।
पूर्व कलेक्टर की पहल भी बेअसर
नगर पंचायत क्षेत्र उक्त झुग्गी बस्ती में विद्युत विस्तार को लेकर तत्कालीन कलेक्टर इफ्फत आरा द्वारा काफी तेज प्रयास किया गया था। बावजूद इसके उनका पहल भी यहां पर बेअसर ही रह गया।
तत्कालीन कलेक्टर द्वारा एसईसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधन से उक्त संबंध में पत्र व्यवहार भी किया जा चुका है लेकिन वार्डवासियों को कोई लाभ नहीं मिल सका।
बन चुकी है टीम
नगर पंचायत के झुग्गी बस्ती में विद्युत विस्तार को लेकर क्षेत्रीय एसईसीएल प्रबंधन द्वारा एक टीम गठित कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर व्यवस्था बहाल कराए जाने पहल किया जा चुका है।
लेकिन गठित टीम द्वारा क्या कार्य किया गया वह भी आज तक लोगों को मालूम नहीं चल सका है। ऐसी स्थिति में गठित टीम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Published on:
26 Sept 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
