12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: जनपद पंचायत चुनाव में मंत्री राजवाड़े के पति का फटा कुर्ता, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, जानें मामला..

CG News: जनपद पंचायत ओड़गी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के पहले जमकर बवाल कट गया। जिसमें भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस ​में भिड़ गए, इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति ठाकुर राजवाड़े के साथ हाथापाई भी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: जनपद पंचायत चुनाव में मंत्री राजवाड़े के पति का फटा कुर्ता, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, जानें मामला..

CG News: जनपद पंचायत ओड़गी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच जमकर बवाल हो गया। महिला बाल विकास मंत्री के पति पर भी हमला हुआ है।

CG News: उपाध्यक्ष की वोटिंग जारी

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला ओड़गी जनपद पंचायत क्षेत्र का है। जहां आज जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, मंत्री प्रतिनिधि के साथ हाथापाई और धक्कामुक्की करने नजर आएं। दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ता की भी जमकर पिटाई की। वहीं ओड़गी जनपद पंचायत पर उपाध्यक्ष की वोटिंग जारी है।

यह भी पढ़ें: CG Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण की आ गई तारीख, कलेक्टर ने जारी किया सूचना

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

CG News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ, जब भाजपा नेता व मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओपी, टीआई और पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी बनी रही। हालांकि अभी तक किसी को हताहत होने की खबर नहीं आई है।