26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर लाखों रुपए की कोयले की हेराफेरी, फिर गायब कर दिया गया था ट्रक, 2 गिरफ्तार

Coal smuggling: कोल खदान (Coal mine) से कोयला लेकर जाना था रायगढ़, लेकिन अंबिकापुर के कोयले के अवैध कारोबारी के कहने पर ट्रक ड्राइवर ने नंबर प्लेट बदलकर ईंट भट्ठा में खपा दिया था कोयला

2 min read
Google source verification
coal smuggling

Coal smugglers arrested

सूरजपुर. Coal smuggling: फर्जी तरीके से ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर कोयले की हेराफेरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 9 सितंबर 2022 को ग्राम गेतरा निवासी अहिबरन सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह डीओ के आधार पर खदानों से कोयला का ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है। 6 जुलाई 2022 को ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 के अज्ञात चालक द्वारा गायत्री खदान से उक्त ट्रक में 27 टन कोयला लोड करके गंतव्य स्थान अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ ले जाने हेतु निकला था। लेकिन गंतव्य स्थान अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ नहीं पहुंचा, काफी खोजबीन करने के बाद भी ट्रक चालक व कोयले का पता नहीं चला। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी।


एसपी रामकृष्ण साहू ने कोयला हेराफेरी करने वाले ट्रक चालक व कोयले की पतासाजी करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। एएसपी मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस ने दिगर राज्य ओडिशा व उत्तरप्रदेश के ट्रांसपोर्टरों से उक्त मामले में बारीकी से जानकारी ली।

साइबर सेल की भी मदद ली गई। काफी गहनता से पतासाजी करने के बाद ग्राम खानेआजमपुर थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश निवासी प्रदीप कुमार पिता रामभवन 32 वर्ष की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उसे पकड़ा गया।

कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि 5 जुलाई 22 को ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 के नंबर प्लेट को फर्जी तरीके से ट्रक क्रमांक यूपी 61 एटी 3981 में लगाकर गायत्री खदान से मुन्ना सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह पिता भारत भूषण सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी वसुंधरा बिहार गोधनपुर अम्बिकापुर के कहने पर कोयला को गंतव्य स्थान न ले जाकर अम्बिकापुर के ईंट भट्ठा में बेच दिया था।

यह भी पढ़ें: पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख अधेड़ पति ने युवक का घोंट दिया था गला, फिर दोनों ने फेंक दी थी लाश

विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त ट्रक यूपी 61 एटी 3981 को जब्त कर आरोपी प्रभाकर सिंह उर्फ मुन्ना एवं प्रदीप कुमार द्वारा कोयले की हेराफेरी करना पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई अरुण गुप्ता, अदीप प्रताप सिंह, विवेकानंद सिंह, आरक्षक अखिलेश पांडेय, रवि पाण्डेय, दीपक दुबे, युवराज यादव एवं रौशन सिंह सक्रिय रहे।