
Police arrsted robbery accused
बिश्रामपुर. Crime News: एसईसीएल बिश्रामपुर के अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय में 15 दिसंबर की रात नकाबपोश हथियारबंद आरोपियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 9 डकैतों को गिरफ्तार किया है। वारदात में आरोपियों द्वारा पिकअप व कार का उपयोग किया गया था। प्रभारी प्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने वारदात के दूसरे ही दिन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि अमेरा सहक्षेत्र के प्रभारी प्रबंधक भगवान तिवारी ने सहक्षेत्र कार्यालय में डकैती की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 15 दिसंबर की रात्रि गार्ड मुरारी शर्मा ड्यूटी पर तैनात था।
इस दौरान अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय बिश्रामपुर में बलजीत, पोकिया, विशाल एवं उनके अन्य साथियों द्वारा रॉड, तलवार, सब्बल, कट्टा व अन्य हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उसे बंधक बनाया और कार्यालय की दीवार तोडकर अंदर घुसे।
फिर कार्यालय में रखे करीब 2 टन वजनी 100 नग किलो बाट लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 342, 506, 395, 399, 412, 25 आम्र्स एक्ट व 3, 4 अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। बिश्रामपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान नामजद आरोपी को दबिश देकर पकड़ा गया।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम मुख्य आरोपी मुकेश सोनी के कबाड़ गोदाम में बैठकर अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय में डकैती की योजना बनाई थी।
फिर हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे तथा ड्यूटी पर तैनात गार्डों को बंधक बनाकर कार्यालय में रखहे लोहे के 20 किलो वाले 100 नग बाट लूट लिया। बाट को मुकेश सोनी की पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी- 8110 में लोड कर उसके गोदाम में रख दिया था। लूट का सामान मुकेश सोनी द्वारा ही क्रय कर लिया गया।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पकड़े आरोपियों में शिवनंदनपुर कबाड़ी मोहल्ला 39 वर्षीय बलजीत सिंह पिता छोटे लाल सिंह, 36 वर्षीय राजेश बरगाह पिता स्व. काशीराम बरगाह, 19 वर्षीय पोकिया उर्फ आर्यन बरई पिता कुमार बरई,
39 वर्षीय विशाल बरई पिता शंकर बरई व 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक तथा मुख्य आरोपी 29 वर्षीय मुकेश सोनी पिता स्व. जगबंधन सोनी निवासी केनापारा व उसका साथी 26 वर्षीय शाहबाज खान उर्फ नोबी पिता रमजान खान निवासी जयनगर तथा पिकअप ड्राइवर 20 वर्षीय सूरज रजक पिता मुन्ना राम रजक निवासी कुम्दा बस्ती शामिल हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1.80 लाख रुपए कीमत के 2 टन बाट, एक पिकअप वाहन, एक आई-10 कार, तलवार, टांगी, सब्बल, रॉड व गुप्ती जब्त किया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की खोजबीन जारी है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई एएसपी शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एसएस पैकरा के मार्गदर्शन में बिश्रामपुर थाना प्रभारी टीआई अलरिक लकड़ा, एसआई एसआर भगत, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, शरद सिंह, दरशलाल देवागंन, आरक्षक अखिलेश पांडेय, अजय प्रताप राव, ललन सिंह, दीपक दुबे, रविशंकर पाण्डेय, खेलसाय राजवाड़े, कृष्णा सिह, भोला केरकेट्टा व प्रवीण एक्का शामिल रहे।
Published on:
17 Dec 2023 08:28 pm

बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
