6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, घरजमाई बनकर रह रहे जीजा को मार डाला, बहन को भी पीटा

Crime News: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, घरेलू विवाद पर जीजा व बहन के साथ की थी जमकर मारपीट

less than 1 minute read
Google source verification
भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, घरजमाई बनकर रह रहे जीजा को मार डाला, बहन को भी पीटा

Police on the spot

बिश्रामपुर. Crime News: घरेलू विवाद पर एक युवक ने बुधवार की रात अपने जीजा व चचेरी बहन की जमकर पिटाई कर दी थी। मारपीट में आए गंभीर चोट से जीजा की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। दरअसल मृतक अपने ससुराल में घरजमाई बनकर रहता था।


सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महंगई निवासी 45 वर्षीय राजेश सिंह पिता सोमार साय की शादी ग्राम पंचायत पोड़ी में हुई थी। वह अपनी पत्नी वीराबाई पिता बीगराम के साथ घर जमाई बनकर वर्षों से रहता था। बुधवार की शाम करीब 8 बजे मृतक का चचेरासाला चमन सिंह पिता बिहारीलाल घर पहुंचा।

इसी बीच पूर्व से चले आ रहे घरेलू विवाद को लेकर उसने जीजा राजेश व बहन की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। गुरुवार की सुबह जब राजेश सिंह सोकर नहीं उठा, तब परिजनों को उसके मृत होने की जानकारी लगी।

यह भी पढ़ें: युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर गमछे से घोंट दिया था गला


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
परिजनों ने मामले की सूचना सरपंच को दी। पोड़ी सरपंच की सूचना पर सूरजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा, पीएम उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी चमन सिंह को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत जेल भेज दिया है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में एसआई संतोष सिंह, एसएस सेंगर, पियूष चंद्राकर, रामकुमार नायक, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, तालिब शैख, विवेकानंद सिंह सहित अन्य शामिल रहे।