scriptDriver climbed pickup on constable while policeman stop for checking | रात में चेकिंग करने निकले पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा पिकअप, आरक्षक पर वाहन चढ़ाकर फरार हुआ चालक | Patrika News

रात में चेकिंग करने निकले पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा पिकअप, आरक्षक पर वाहन चढ़ाकर फरार हुआ चालक

locationसुरजपुरPublished: Aug 10, 2023 08:59:11 pm

Pickup climbed on constable: हादसे में पिकअप का पहिया चढ़ जाने से आरक्षक का टूट गया पैर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिसकर्मियों द्वारा आए दिन वाहनों से अवैध वसूली की सामने आ रही है बात

constable.jpg
प्रतापपुर. Pickup climbed on constable: रात्रिकालीन वाहन चेकिंग के नाम पर निकले पुलिसकर्मियों को एक पिकअप वाहन ने कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरक्षक पिकअप के नीचे आ गया, जिस पर गाड़ी चढ़ाते हुए वाहन चालक भाग निकला। घायल आरक्षक को स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि वाहन चेकिंग के नाम पर यहां के पुलिसकर्मियों द्वारा रात में वाहन चालकों से अवैध वसूली की जाती है। ऐसी शिकायतें आए दिन सामने आती रहती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.