
Driver death
बिश्रामपुर. पहाड़ से ट्रैक्टर को उतारने के दौरान सोमवार की दोपहर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबकर मौत हो गई। चालक गिट्टी लोड कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर से लगे ग्राम पहाडग़ांव सतीपारा निवासी 22 वर्षीय लालजीत यादव पिता देवनारायण यादव सोमवार को पहाड़ से गिट्टी लोड करने ट्रैक्टर लेकर गया था।
वापसी के दौरान ट्रैक्टर को पहाड़ से नीचे उतारते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से लालजीत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया।
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे में युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जैसे ही शव उसके घर पहुंचा परिजन समेत मोहल्ले में भी मातम पसर गया।
Published on:
25 Feb 2019 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
