सुरजपुर

Drowned in river: उफनती नदी में नहाने उतरा युवक बह गया, दूसरे दिन 4 किमी दूर मिली लाश

Drowned in river: परिजनों ने उसे मना किया कि नदी में नहाने मत जाए, लेकिन वह नहीं माना, पानी का बहाव इतना तेज था कि उसे बहा ले गया और डूबकर हो गई मौत

less than 1 minute read
युवक का नदी में मिला शव (Photo- Patrika)

प्रतापपुर। प्रतापपुर थाना अंतर्गत खोरमा एनीकट में मंगलवार को एक युवक की लाश (Drowned in river) मिली। दरअसल युवक सोमवार को उफनती नदी में नहाने की जिद कर रहा था, परिजन की काफी समझाइश के बाद भी वह नहीं माना व नहाने चला गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा, फिर खोजबीन के दौरान दूसरे दिन घटनास्थल से 4 किमी दूर उसकी लाश मिली।

कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच सोमवार को ग्राम गोटगवां निवासी श्याम मरावी उम्र 22 वर्ष नदी में नहाने (Drowned in river) की जिद करने लगा। परिजन ने उसे काफी समझाया, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी और अकेले ही नदी की ओर निकल पड़ा।

ये भी पढ़ें

Mainpat Ultapani: मैनपाट के उल्टापानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, उल्टी दिशा में बही कागज की नाव, उल्टी चली एसपी की कार, आप भी देखें Video

देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद वे खोजबीन करने निकले तो नदी किनारे उसके कपड़े तो मिले लेकिन श्याम का कोई पता नहीं चला। परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर रातभर नदी के बहाव में दूर-दूर तक उसकी तलाश (Drowned in river) की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं मिला।

Drowned in river: झाडिय़ों में मिला शव

मंगलवार की सुबह खोजबीन के दौरान खोरमा एनीकट के पास ग्रामीणों को एक शव झाडिय़ों में फंसा हुआ दिखाई दिया। उसकी शिनाख्त श्याम मरावी के रूप में हुई, वह 3 से 4 किलोमीटर दूर बहते हुए यहां तक पहुंच गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Drowned in river) का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।

परिजन ने जानकारी दी कि श्याम इससे पहले भी कई बार नदी में डूबते-डूबते बचा था। आसपास के लोगों की सतर्कता से वह हर बार बच निकला, लेकिन इस बार तेज जलधारा में बह गया और जान चली गई।

Published on:
08 Jul 2025 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर