
CG election commission
सूरजपुर. निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये आरक्षण रोस्टर के तहत रविन्द्रनगर में पंच के प्रत्याशी न मिलने के कारण प्रतिनिधित्व विहीनता का आलम था, लेकिन अब यहां के लोग अजजा वर्ग के लिए आरक्षित 10 वार्डों में मनचाहा पंच चुन सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने लम्बे समय से अजजा वर्ग के लिए आरक्षित रही रविन्द्रनगर की दस सीटों को आरक्षण से मुक्त कर दिया है।
गौरतलब है कि जिले के सूरजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रविन्द्रनगर में अजजा वर्ग के एक भी मतदाता नहीं हैं। यही कारण है कि यहां सरपंच का पद भी आरक्षण से मुक्त है, लेकिन यहां के 10 वार्डों को अजजा वर्ग के लिए विसंगतिपूर्ण ढंग से आरक्षित कर दिये जाने के कारण लम्बे समय से इन दस वार्डों में वार्ड पंच के पद रिक्त रहते थे।
रविन्द्रनगर के 20 वार्डों में से 10 वार्डों के प्रतिनिधित्व विहीन रहने की स्थिति में ग्राम पंचायत के विभिन्न और महत्वपूर्ण विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। यहां के लोगों ने लम्बे समय से विसंगतिपूर्ण आरक्षण को लेकर आवाज उठाई थी और पत्रिका ने भी इस मुददे को प्रमुखता से उठाया था।
अनारक्षित वर्ग के होंगे दस वार्डों में पंच
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव से पूर्व रविन्द्रनगर के इन दस वार्डों को प्रतिनिधित्व प्रदान करने की दृष्टि से निर्वाचन आयोग ने यहां के 10 वार्डों के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किया है और अजजा वर्ग के लिए आरक्षित दस वार्डों को आरक्षण मुक्त करते हुए नया रोस्टर जारी किया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार आगामी 24 जून को उपचुनाव होंगे और इसके लिए 4 जून से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
पंचायत उप चुनाव में इन दस वार्डों की रिक्तता समाप्त करने हेतु जारी दिशा-निर्देश के तहत रविन्द्रनगर के वार्ड क्रमांक 1, 3, 15, 19 और 20 को अनारक्षित मुक्त रखा है। वहीं वार्ड क्रमांक 6, 8, 9, 10 एवं 17 को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया है। पहले ये सभी वार्ड अजजा एवं अजजा महिला वर्ग के लिए विसंगतिपूर्ण ढंग से आरक्षित थे।
सिलफिली में होगा सरपंच पद का चुनाव
जिले में सरपंच पद के लिए केवल एक सीट पर चुनाव होगा। सूरजपुर विकासखण्ड के डिजिटल ग्राम पंचायत सिलफिली के युवा सरपंच संजय नेटी के असामयिक निधन के उपरांत रिक्त इस सीट के लिए उप चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। आगामी 4 जून से नामांकन भरे जाएंगे और एक से अधिक प्रत्याशी होने पर 24 जून को मतदान होगा।
पंच की इन 34 रिक्त सीटों पर होंगे चुनाव
जिले के सूरजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरा, उचडीह, चंदरपुर, राजापुर, पार्वतीपुर में पंच पद की एक- एक सीट, कैलाशपुर की दो सीट और रविन्द्रनगर की 12 रिक्त सीटों के अलावा रामानुजनगर विकासखण्ड के लेड़ुआ, बरबसपुर, पटना, सरईपारा, द्वारिकापुर, धनेशपुर, कौशलपुर और अक्षयपुर की एक-एक सीट पर चुनाव होंगे।
इसी प्रकार ओडग़ी विकासखण्ड के कैलाशनगर व धरसेड़ी, प्रेमनगर के तारा, वृन्दावन व रामेश्वरनगर में एक- एक सीट और सलका के दो वार्डों में पंच पद के लिए चुनाव हेतु अधिसूचना जारी की गई है।
Published on:
04 Jun 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
