20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ लाख के गांजे के साथ स्कूटी सवार पति-पत्नी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के हैं आरोपी

Hemp smuggling: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को दबोचा, स्कूटी व बाइक पर सवार होकर आ रहे थे आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल

2 min read
Google source verification
डेढ़ लाख के गांजे के साथ स्कूटी सवार पति-पत्नी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के हैं आरोपी

3 hemp smugglers arrested

रामानुजनगर. Hemp smuggling: नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला द्वारा दिए गए हैं। निर्देश के परिपालन में जिले के थाना-चौकी की पुलिस द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में 22 अगस्त को रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैकुण्ठपुर-कुड़ेली होते हुए सूरजपुर की ओर एक बाइक व एक स्कूटी में 2 व्यक्ति व 1 महिला गांजा बिक्री करने जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी सवार पति-पत्नी व बाइक सवार एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही हैं।


रामानुजनगर पुलिस 22 अगस्त को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैकुंठपुर-कुड़ेली मार्ग से होकर आ रहे गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने ग्राम नारायणपुर में घेराबंदी की।

इस दौरान बाइक व स्कूटी सवार राजेश राव पिता स्व. राममूरत उम्र 33 वर्ष, ज्योति मौर्य पति राजेश राव उम्र 32 वर्ष निवासी हिनौली थाना मुगलसराय जिला चंदौली उत्तरप्रदेश तथा विकास मौर्य पिता रामलखन उम्र 30 वर्ष निवासी कोनिया विजयपुरा थाना आदमपुर जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश को पकड़ा गया।

इनके कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त कर तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बुधवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: पुलिस की जगह फाउंडेशन कर रहा चोरी की जांच, पूछताछ के नाम पर युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडे व रॉड से पीटा


कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई एएसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी एम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में हुई। कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमलेश्वर कुमार, गजेन्द्र पाल, धनंजय साहू, विजय चौबे, देवान सिंह व महिला आरक्षक सुषा मिंज सक्रिय रहे।