
Hemp smugglers arrested
सूरजपुर. Hemp Smuggling: पुलिस को चकमा देने अपराधी भी तरह-तरह के उपाय ढूंढते हैं। ऐसे ही एक मामले में 2 गांजा तस्करों ने ऐसी जगह गांजा छिपाकर रखा था जिसे पकड़ पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रुकवाया तो 4 किलो गांजा (Hemp) मिला। पुलिस ने जब सख्ती की तो बाइक की सीट की नीचे छिपाकर रखे 7 किलो गांजा के बारे में जानकारी दी। जब बाइक की सीट खोली गई तो गांजा छिपाने के तरीके देख पुलिस भी हैरान (Police shocked) रह गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे 11 किलो गांजा जब्त कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के सख्त निर्देश के बाद नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में रेवटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तरप्रदेश के 2 शातिर गांजा तस्करों को पकड़ा है। इनसे 11 किलो गांजा जब्त किया गया है।
तस्कर बाइक की सीट में गांजा छिपाकर बनारस ले जा रहे थे। सूरजपुर जिले के रेवटी चौकी प्रभारी सुनील सिंह को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक में 2 युवक अम्बिकापुर से बनारस की ओर गांजा लेकर जा रहे हैं।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेवटी पुलिस ने बनारस मुख्य मार्ग के ग्राम भेडिय़ा में घेराबंदी कर बाइक सवार नीरज सिंह पिता जीत बहादुर सिंह 32 वर्ष निवासी नीबाबल थाना लालगंज जिला मिर्जापुर उत्तरप्रदेश एवं बबलेश कोल पिता रामधनी कोल 27 वर्ष ग्राम खरीहट कला थाना लालगंज जिला मिर्जापुर उत्तरप्रदेश को पकड़ा।
पहले पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 4 किलो गांजा जब्त किया। फिर कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि बाइक की सीट में और गांजा छिपाकर रखे हंै। इसके बाद पुलिस ने और 7 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों ने बड़े शातिराना तरीके से गांजा छिपाकर रखा था ताकि इसकी भनक किसी को न लग सके।
पुलिस टीम को मिला पुरस्कार
मामले में आरोपियों से कुल 11 किलो गांजा (Hemp) जब्त कर आरोपियों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 20 हजार बताई जा रही है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, प्रदीप उपाध्याय, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, तीरथ राजवाड़े, निर्मल राजवाड़े, जयजीत, सैनिक रामा शंकर व प्रेम सिंह सक्रिय रहे। वहीं एसपी रामकृष्ण साहू ने चौकी रेवटी पुलिस टीम को गांजा तस्करों के विरूद्ध तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने पर उनके उत्साहवर्धन के लिए 500 रुपए का पुरस्कार दिया है।
Published on:
19 Aug 2022 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
