
Coal load truck caught by Mining department
विश्रामपुर. अवैध खनिज परिवहन को लेकर खनिज विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक ने दल-बल के साथ छत्तीसगढ़ ढाबा के पास रेहर-गायत्री खदान की तरफ से अवैध कोयला लोड कर आ रहे ट्रक को पकड़कर कार्रवाई की।
गौरतलब है कि खनिज विभाग की टीम आज भी अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने निकली थी। इसी बीच उन्होंने ट्रक क्रमांक सीजी 15-0262 को रूकवाकर पूछताछ की।
इस दौरान चालक के पास पीट पास व अन्य कोई दस्तावेज नहीं था। इस पर जिला खनिज अधिकारी ने कोयला सहित वाहन को जब्त कर विश्रामपुर थाने को सुपुर्द कर दिया। ट्रक में 21 टन कोयला लोड था, जिसका अवैध परिवहन किया जा रहा है। उक्त ट्रक विश्रामपुर निवासी राजकुमार गिरी का बताया जा रहा है।
दो दिन पूर्व खनिज विभाग ने गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 वाहनों को पकड़ा था। खनिज विभाग की सक्रियता से जहां एक तरफ अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ जिले के राजस्व में भी इजाफा हो रहा है।
24 दिन में वसूला 6.75 लाख जुर्माना
खनिज विभाग द्वारा अब तक इस माह के 24 दिनों के भीतर कुल 6 लाख 75 हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Published on:
24 Jan 2021 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
