
Police raid in brick-kiln
सूरजपुर. ईंट-भट्ठे (Brick kiln) में चोरी का कोयला खपाए जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी। इस दौरान 70 बोरी अवैध कोयला (Illegal coal) पाया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोयला जब्त कर ईंट-भट्ठा संचालक व मुंशी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ईंट-भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना प्रभारी को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही के मनोज साहू का आमगांव में चिमनी ईंट भ_ा है। वहां अवैध रूप से चोरी का कोयला खपाया जा रहा है और वहां चोरी का कोयला बोरियों में रखा हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को दी।
इस पर एसपी ने तत्काल दबिश देते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस ने मनोज साहू के आमगांव स्थित चिमनी र्इंट भ_ा में दबिश दी।
इस दौरान वहां अवैध रूप से चोरी का कोयला 70 बोरी में कुल 5 टन, कीमत 30 हजार रुपए का पाया गया। इस संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
इस पर कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर ईंट भ_ा संचालक मनोज साहू पिता स्व. प्रसाद साहू उम्र 40 वर्ष निवासी साल्ही एवं ईंट भ_ा का मुंशी संजय सिंह पिता मनी प्रसाद निवासी नीमपारा से 5 टन चोरी का कोयला एवं इलेक्ट्रानिक कांटा जब्त कर दोनों के विरूद्व धारा 41(1-४) 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बृजेश यादव, आरक्षक दीपक यादव, अनुज यादव, रामसागर साहू, शिव सिंह व महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे।
Published on:
29 May 2021 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
