20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिमनी ईंट-भट्ठे में पुलिस की दबिश, यहां से 70 बोरियों में भरा चोरी का 5 टन कोयला जब्त

Illegal coal: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस (Police) ने की कार्रवाई, जब्त कोयले की कीमत 30 हजार रुपए, ईंट-भट्ठा संचालकों में हड़कंप

2 min read
Google source verification
Surajpur police

Police raid in brick-kiln

सूरजपुर. ईंट-भट्ठे (Brick kiln) में चोरी का कोयला खपाए जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी। इस दौरान 70 बोरी अवैध कोयला (Illegal coal) पाया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोयला जब्त कर ईंट-भट्ठा संचालक व मुंशी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ईंट-भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।


सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना प्रभारी को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही के मनोज साहू का आमगांव में चिमनी ईंट भ_ा है। वहां अवैध रूप से चोरी का कोयला खपाया जा रहा है और वहां चोरी का कोयला बोरियों में रखा हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को दी।

Read More: अवैध परिवहन कर रहे कोयला लोड ट्रक को खनिज अमले ने पकड़ा, चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

इस पर एसपी ने तत्काल दबिश देते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस ने मनोज साहू के आमगांव स्थित चिमनी र्इंट भ_ा में दबिश दी।

IMAGE CREDIT: Theft coal

इस दौरान वहां अवैध रूप से चोरी का कोयला 70 बोरी में कुल 5 टन, कीमत 30 हजार रुपए का पाया गया। इस संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

Read More: खनिज विभाग ने पकड़ा 9 ट्रक अवैध कोयला, तस्करी का ये तरीका जानकर हैरान रह गए बैरियर कर्मचारी

इस पर कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर ईंट भ_ा संचालक मनोज साहू पिता स्व. प्रसाद साहू उम्र 40 वर्ष निवासी साल्ही एवं ईंट भ_ा का मुंशी संजय सिंह पिता मनी प्रसाद निवासी नीमपारा से 5 टन चोरी का कोयला एवं इलेक्ट्रानिक कांटा जब्त कर दोनों के विरूद्व धारा 41(1-४) 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बृजेश यादव, आरक्षक दीपक यादव, अनुज यादव, रामसागर साहू, शिव सिंह व महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे।