30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे 2 भाइयों का सीएमओ ने काटा चालान तो खुद सब्जी-फल फेंक कर उनसे ही उलझ गए

Lockdown violation: सीएमओ पर ही सब्जी व फल फेंकने का लगाया आरोप, सीएमओ ने दोनों के खिलाफ थाने में भी दर्ज कराई शिकायत

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे 2 भाइयों का सीएमओ ने काटा चालान तो खुद सब्जी-फल फेंक कर उनसे ही उलझ गए

CMO reached in Weekly market

जरही. नगर पंचायत भटगांव के साप्ताहिक बाजार में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन (Lockdown violation) करने की शिकायत पर समझाइश देने गए सीएमओ से सब्जी-फल विक्रेता दो भाइयों ने विवाद किया। उन्होंने खुद ही अपनी सब्जी व फल फेंक दी, फिर सीएमओ पर सब्जी-फल फेंकने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। सीएमओ ने मामले की शिकायत भटगांव थाने में की है।


गौरतलब है कि भटगांव के साप्ताहिक बाजार में लॉकडाउन के नियमों का लगातार उल्लंघन किए जाने की शिकायत मिल रही थी। सब्जी विक्रेता निर्धारित समय से अधिक तक दुकान लगा रहे थे। इस पर रविवार को सीएमओ निलेश केरकेट्टा पुलिसकर्मियों के साथ साप्ताहिक बाजार पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं को लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की समझाइश देने लगे। इस पर कई दुकानदार अपना सामान समेटकर चले गए।

वहीं सीएमओ ने जब लॉकडाउन के उल्लंघन पर चालान काटा तो सब्जी व फल विक्रेता दो भाई श्रवण व संतोष जायसवाल ने विवाद करना शुरू कर दिया। भाइयों ने उल्टा सीएमओ पर ही सब्जी फेंकने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे।

वे कहने लगे जब जरही में 3 बजे तक दुकान लगाने की अनुमति है तो यहां सिर्फ 11 बजे तक क्यों हैं। इस पर सीएमओ ने कहा कि जो नियम बना है, उसका किसी भी हाल में उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। विवाद शांत होने के बाद सीएमओ ने मामले की शिकायत थाने में भी की है।


चालान काटने पर दोनों भाइयों ने फेंक दी सब्जियां
मैं बाजार में लॉकडाउन के नियमों को लेकर समझाइश दे रहा था। मैंने जब लॉकडाउन के उल्लंघन पर चालान काटा तो दोनों भाई सब्जी व फल खुद फेंक कर मुझ पर आरोप लगाने लगे। बाजार का समय सुबह 8 से 11 निर्धारित है, इसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा था। मैंने मामले की शिकायत थाने में भी की है।
निलेश केरकेट्टा, सीएमओ, भटगांव

बलरामपुर जिले में लॉकडाउन की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Lockdown in Surajpur

Story Loader