
MGNREGA well
सूरजपुर. ओडग़ी थाना अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी के आमापारा में शनिवार की शाम मनरेगा (MGNREGA) का निर्माणाधीन कुआं अचानक धसक गया। इसकी वजह से वहां काम कर रहे 3 लोग मलबे के नीचे दब (Buried under the debris) गए। वहीं 2 को मामूली चोट आई।
घटनास्थल पर देर शाम तक मलबे में दबे लोगों को नहीं निकाला जा सका था। अब रविवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों को बाहर निकाला जाएगा। सूचना मिलते ही कलक्टर (Surajpur Collector) गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव व एसपी राजेश कुकरेजा व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा था। बड़ी अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूरजपुर जिले के ओडग़ी क्षेत्र के ग्राम धरसेड़ी आमापारा निवासी नान पिता धीरसाय पंडो की जमीन पर मनरेगा के तहत कुएं का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को 7 श्रमिक कुएं के निर्माण कार्य में लगे थे। शाम लगभग 5 बजे अचानक कुआं धसक गया। इससे 3 श्रमिकों कुएं में नीचे गिरकर मलबे के नीचे दब गए।
वहीं 2 को मामूली चोट आई। एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल गया। मलबे में दबे लोगों को देर शाम तक बाहर नहीं निकाला जा सका था। अब रविवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा।
मलबे में दबे लोगों में जमीन मालिक नान पिता धीरसाय, पहाड़पारा निवासी सजन पिता राम व बहराडांड़ निवासी दगेंद्र प्रसाद पिता सियाधन शामिल हैं। वहीं बहराडांड़ निवासी शिवमंगल व दर्रीपारा निवासी जीतराम घायल हुए हैं।
कलक्टर-सीईओ व एसपी पहुंचे मौके पर
ओडग़ी क्षेत्र में मनरेगा के तहत बन रहे कुएं के धसकने से 3 ग्रामीणेां की दबने की सूचना मिलते ही कलक्टर गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव व एसपी राजेश कुकरेजा व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा था। उन्होंने रेस्क्यू टीम (Resque Team) को सुबह जल्द ही रेस्क्यू शुरु करने के निर्देश दिए।
Published on:
29 May 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
