12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौच के बहाने जेल प्रहरियों को धक्का देकर मेडिकल कालेज अस्पताल से फरार शातिर चोर कल्लू कबाड़ी गिरफ्तार

Prisoner arrested: रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से नकद समेत 47 लाख रुपए की चोरी के मामले में साथी के साथ हुआ था गिरफ्तार, तबियत खराब होने पर सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया था आरोपी

2 min read
Google source verification
kallu_kabadi.jpg

सूरजपुर. Prisoner arrested: मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हुए बंदी को सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 47 लाख रुपए की चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। सेंट्रल जेल से 1 सितंबर को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां उसने शौच जाने का बहाना बनाया। इस दौरान ड्यूटी में मौजूद जेल प्रहरियों ने जैसे ही हथकड़ी खोली, वह उन्हें धक्का देकर फरार हो गया था। इस मामले में सेंट्रल जेल प्रबंधन ने 2 जेल प्रहरियों को निलंबित किया था।


अंबिकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के विजय मार्ग स्थित रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 2 लाख 20 हजार रुपए नकद व 45 लाख रुपए के जेवर चोरी के मामले में राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी पिता राम अवतार साहू निवासी साहू गली थाना सूरजपुर को 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद उसे सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया था। 1 सितंबर को सेंट्रल जेल में तबियत खराब होने के बाद जेल प्रहरियों द्वारा उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया था।

यहां से शौच के बहाने धक्का देकर राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया था। जेल प्रहरी भूपेन्द्र आयाम की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में धारा 224 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और इसकी सूचना सूरजपुर पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें: वाटरफॉल घुमाने ले गई शिक्षिका से सामूहिक बलात्कार, आरोपियों में युवक कांग्रेसी नेता भी शामिल


सूरजपुर पुलिस ने दबोचा
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलिसेला ने पुलिस अधिकारियों को फरार आरोपी की पतासाजी कर पकडऩे के निर्देश दिए थे।

इसी बीच बुधवार को सूरजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार बंदी राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी को ग्राम मानपुर में घेराबंदी कर पकड़ा और इसकी सूचना थाना मणिपुर पुलिस को दी। इसके बाद आरोपी को मणिपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, इसित बेहरा, आरक्षक रामकुमार नायक व तेजीलाल साहू सक्रिय रहे।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग