
सूरजपुर. Prisoner arrested: मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हुए बंदी को सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 47 लाख रुपए की चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। सेंट्रल जेल से 1 सितंबर को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां उसने शौच जाने का बहाना बनाया। इस दौरान ड्यूटी में मौजूद जेल प्रहरियों ने जैसे ही हथकड़ी खोली, वह उन्हें धक्का देकर फरार हो गया था। इस मामले में सेंट्रल जेल प्रबंधन ने 2 जेल प्रहरियों को निलंबित किया था।
अंबिकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के विजय मार्ग स्थित रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 2 लाख 20 हजार रुपए नकद व 45 लाख रुपए के जेवर चोरी के मामले में राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी पिता राम अवतार साहू निवासी साहू गली थाना सूरजपुर को 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद उसे सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया था। 1 सितंबर को सेंट्रल जेल में तबियत खराब होने के बाद जेल प्रहरियों द्वारा उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया था।
यहां से शौच के बहाने धक्का देकर राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया था। जेल प्रहरी भूपेन्द्र आयाम की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में धारा 224 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और इसकी सूचना सूरजपुर पुलिस को दी गई।
सूरजपुर पुलिस ने दबोचा
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलिसेला ने पुलिस अधिकारियों को फरार आरोपी की पतासाजी कर पकडऩे के निर्देश दिए थे।
इसी बीच बुधवार को सूरजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार बंदी राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी को ग्राम मानपुर में घेराबंदी कर पकड़ा और इसकी सूचना थाना मणिपुर पुलिस को दी। इसके बाद आरोपी को मणिपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, इसित बेहरा, आरक्षक रामकुमार नायक व तेजीलाल साहू सक्रिय रहे।
Published on:
06 Sept 2023 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
