25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार’ मंत्र के साथ 1 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

Pulse polio: 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा अभियान, सभी केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग (Health department) द्वारा पूरी कर ली गई है तैयारी

2 min read
Google source verification
'दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार' मंत्र के साथ 1 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

Pulse polio campaign

सूरजपुर। 'दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार' मंत्र के साथ जिले के शून्य से पांच वर्ष तक के 1 लाख से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो (Pulse polio) अभियान के अंर्तगत पोलियो की दवा 31 जनवरी को बूथ में एवं 1 तथा 2 फरवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।

इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जा चुका है। सूरजपुर जिले में 1 लाख से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसकी तैयारी ब्लॉक स्तर तक कर ली गई है।


सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार है। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रथम दिन यानि 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

वहीं दूसरे और तीसरे दिन यानि 1 और 2 फरवरी को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर.-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम ने बतायाए श्कुल 724 टीकाकरण बूथ में 109 पर्यवेक्षकों की निगरानी में 2325 बूथ टीम सदस्यों के माध्यम से 1 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।


इन ब्लॉक में इतने बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
प्रतापपुर के निर्धारित 160 बूथ में 0 से 5 वर्ष आयु के 20 हजार 870, भैयाथान के निर्धारित 108 बूथ में 13 हजार 941, ओडग़ी के निर्धारित 127 बूथ में 14 हजार 30, प्रेमनगर के निर्धारित 52 बूथ में 10 हजार 854, रामानुजनगर के निर्धारित 126 बूथ में 12 हजार 656, सूरजपुर शहरी के निर्धारित 20 बूथ में 3408,

सुरजपुर ग्रामीण के निर्धारित 131 बूथ में 24 हजार 381 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। वहीं कुल 1.36 लाख घरो में 724 टीम के 2323 सदस्यों के माध्यम से 90 पर्यवेक्षको की निगरानी में बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।