
Truck driver death in pickup accident
जयनगर. Road accident: रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर के मालधक्का से सीमेंट लोड कर कोरिया जिले के रनई पटना जा रहा ट्रक चालक रास्ते में वाहन रोक कर टायर की हवा चेक कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने उसे रौंद दिया। पिकअप के पहिए से कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक का शव पीएम पश्चात उसके परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलाशपुर निवासी करीब 45 वर्षीय जगत राजवाड़े पिता प्रेमसाय राजवाड़े लंबे समय से ग्राम पंचायत कुंजनगर में रहकर ट्रक चलाता था।
ट्रक चालक जगत राजवाड़े रविवार को भोर में करीब साढ़े 4 बजे रेलवे स्टेशन मालधक्का से ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1296 में सीमेंट लोडकर रनई पटना जाने निकला था। वह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर सूरजपुर व कोरिया जिले के सरहद क्षेत्र डुमरिया में सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर टायर में हवा चेक कर रहा था।
इसी बीच अज्ञात पिकअप चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक चालक जगत राजवाड़े को रौंद दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिकअप चालक हुआ फरार
ट्रक चालक को रौंदने के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
Published on:
10 Sept 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
