
Ambikapur-Banaras road jammed by students
जयनगर. Road jammed: स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को लटोरी में विद्यार्थियों ने करीब 45 मिनट तक अंबिकापुर-बनारस हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की काफी समझाइश उपरांत मामले का पटाक्षेप किया गया। विद्यार्थियों का कहना था कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा 3 बस स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन 2 बस ही चल रहे हैं। ऐसे में इन दो बसों में ही छात्र-छात्राओं को भेंड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंसकर अंबिकापुर ले जाया जाता है।
गौरतलब है कि एसईसीएल भटगांव प्रबंधन द्वारा भटगांव, जरही व लटोरी क्षेत्र के जो विद्यार्थी अंबिकापुर में पढ़ाई करते हैं, उनके लिए स्कूल बस की सुविधा मुहैया कराई जाती है। एसईसीएल भटगांव प्रबंधन की उदासीनता व सतत् मॉनिटरिंग के अभाव में पिछले कुछ महीने से प्रबंधन द्वारा स्वीकृत 3 में से महज 2 बसों में विद्यार्थियों को भेंड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंसकर अंबिकापुर ले जाया जाता है।
स्कूल बस की कमी होने की वजह से दोनों बसें भटगांव व जरही क्षेत्र के विद्यार्थियों से भर जाती हैं और लटोरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बात से नाराज विद्यार्थियों द्वारा मंगलवार को लटोरी में अंबिकापुर-बनारस हाइवे पर करीब पौन घंटे तक चक्काजाम कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था।
विद्यार्थियों द्वारा एसईसीएल भटगांव प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए स्कूल बस की सुविधा में विस्तार किए जाने की मांग की जा रही थी। विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन की सूचना मिलते ही तत्काल लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आंदोलनरत विद्यार्थियों व आमजन को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराकर आंदोलन स्थगित कराया।
चक्काजाम के दौरान लटोरी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी, सुरजीत कुमार, किशोरी मंडल, शेखर दुबे, अवधेश कुमार, शिवम कुमार, महंत कुमार, आकाश चौधरी, रामकुमार, राजकुमार, सुखदेव यादव, अंजली ठाकुर, पूजा बिंद, रेशमी जायसवाल, कामेश्वरी, सोनाली, बबली सिंह, रुकमनी, सोनिया, स्वाति राजवाड़े, त्रिलोचन राजवाड़े, मुकेश, अरविंद व अन्य लोग उपस्थित थे।
एसईसीएल प्रबंधन ने दिया आश्वासन
लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक ने तत्काल मौके पर एसईसीएल प्रबंधन से चर्चा कर स्कूल बस की संख्या में बढ़ोतरी कराए जाने की बात कही। एसईसीएल भटगांव प्रबंधन ने अवगत कराया कि विद्यार्थियों के लिए तीन स्कूल बस का टेंडर निकाला गया था,
इसमें एक ठेकेदार द्वारा नुकसान की बात कहकर वाहन चलाने में असमर्थता जताई गई है। मामले में जल्द ही नई व्यवस्था के तहत तीन स्कूल बसों की सुविधा विद्यार्थियों को दिलाए जाने का आश्वासन एसईसीएल प्रबंधन द्वारा दिया गया है।
Published on:
12 Sept 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
