8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जब्त 13.14 क्विंटल गांजे से उत्पादित हुई 1 मेगावाट बिजली, पुलिस ने 3 करोड़ के मादक पदार्थ किए नष्ट

Drugs Dispose: सरगुजा रेंज के विभिन्न थानों एवं चौकियों में तस्करों व नशे के अवैध कारोबारियों द्वारा जब्त किया गया था गांजा, ब्राउनशुगर, कफ सिरप, नशीले इंजेक्शन व टैबलेट, इंदिरा पावर जैन प्राइवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर में हुआ नष्टीकरण

2 min read
Google source verification
drugs_disposed3.jpg

सूरजपुर. Drugs dispose: सरगुजा संभाग के विभिन्न थाना एवं चौकियों द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों व तस्करों से करीब 3 करोड़ का गांजा समेत अन्य मादक पदार्थ जब्त किए गए थे। इन मादक पदार्थों को सूरजपुर जिले के गिरवरगंज-नयनपुर स्थित इंदिरा पावर जैन प्राइवेट में जलाकर नष्ट किया गया। जब्त 13 क्विंटल 14 किलो गांजे को पावर प्लांट के बायलर में डालकर करीब 1 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया। मादक पदार्थों का नष्टीकरण के बाद आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नशीली वस्तुओं को नष्ट किया गया। इससे बिजली का उत्पादन हुआ है।


इस संबंध में आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि सरगुजा रेंज के जिलों के द्वारा अभियान चलाकर नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर नशीले पदार्थ गांजा, ब्राउन शुगर, कफ सिरप, कैप्सुल, इंजेक्शन व टेबलेट जब्त किया गया था। मंगलवार को जब्त किए गए नशे के जखीरे का नष्टीकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सरगुजा रेंज में 174 प्रकरणों में 13 क्विंटल 14 किलो 783 ग्राम गांजा, 62 नग गांजा का पौधा, बाउन शुगर 34 ग्राम 22 मिलीग्राम, 58 हजार 977 नग कफ सिरप,

9 हजार 703 नग इंजेक्शन, 1 लाख 61 हजार 4 नग टेबलेट का नष्टीकरण इंदिरा पावर जैन प्राइवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर में किया गया। इससे 1 मेगावाट बिजली उत्पादन होने का अनुमान है।


हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देख-रेख में नष्टीकरण
आईजी सरगुजा के निर्देश पर सूरजपुर एसपी आई कल्याण एलिसेला ने नशीले पदार्थों के नष्टीकरण को लेकर सारे इंतजाम पहले से कर रखे थे। मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए रेंज स्तर पर 3 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी बनाई गई है।

मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष आईजी सरगुजा अंकित गर्ग, सदस्य पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला, पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को किया गया।

कफ सिरप की शीशियों और टेबलेट्स को जलाकर तथा रोलर से कुचलवाकर नष्ट किया गया। इसके बाद जमीन पर गड्ढा खोदकर मिट्टी से पाट दिया गया।


नष्टीकरण के दौरान ये अधिकारी रहे उपस्थित
अवैध मादक पदार्थ नष्टीकरण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभाराज अग्रवाल, सीएसपी एसएस पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर एम्मानुएल लकड़ा, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, प्लांट के जीएम डीएस साहू,

आईजी ऑफिस के रीडर सुभाष ठाकुर, विकास सिंह, पीतांबर विश्वास, थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, निरीक्षक जावेद मियांदाद सहित सरगुजा रेंज के कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग