
Sister-in-law murder accused arrested
विश्रामपुर. Crime News: नगर में एक महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। नगर के वार्ड क्रमांक ८ में झाडिय़ों के बीच महिला की लाश मिली थी। अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेंत कर उसकी हत्या (Sister-in-law murder) की थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका के देवर को गिरफ्तार किया है। मृतका आए दिन शराब पीकर आरोपी से गाली-गलौज करती थी। घटना दिवस भी उसने गाली दी थी। इसी से तंग आकर उसने उसकी मर्डर का प्लान (Plan of murder) बनाया। इसके बाद आंगन में लाकर गड़ासे से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और शव को झाडिय़ों में फेंक दिया था।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के विश्रामपुर झोपड़पट्टी नर्सरीपारा निवासी पतियारो की लाश नगर के वार्ड क्रमांक ८ स्थित मिथला मंच के समीप सीसी रोड के किनारे पड़ी मिली थी। अज्ञात आरोपी ने गला रेंत कर उसकी हत्या की थी। मामले में मृतका के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस धारा 302के तहत अपराध दर्ज किया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को गंभीरतापूर्वक सभी बिन्दुओं पर जांच करने के निर्देश देते हुए सीएसपी जेपी भारतेन्दु, एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वाड को मौके पर रवाना किया। डॉग स्क्वाड मौके से मृतका के देवर बबलू यादव के घर जा पहुंचा।
विवेचना के दौरान यह जानकारी सामने आई कि मृतका अंतिम बार अपने देवर के घर में थी। इसके बाद संदेही बबलू यादव पिता धनसाय उम्र 33 वर्ष निवासी झोपड़पट्टी नर्सरीपारा विश्रामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें उसने मृतका की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भाभी की हरकत पर मारे थे थप्पड़
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका घुम-घुम कर शराब पीती थी तथा नशे के हालत में बिना नाम लिए मोहल्ले वालों को गाली-गलौज करती थी। 25 अगस्त की शाम को वह काम करके घर आया तो देखा कि भाभी उसके घर के अंदर बैठी थी और वहीं पर गंदगी कर दी थी।
तब उसने गुस्सा करते हुए भाभी पकडक़र घर से बाहर निकाला और 2-3 थप्पड़ गाल में मारा, फिर घर में चला गया। इसके बाद मृतका मारे हो कहते हुए गाली-गलौज करने लगी। फिर आरोपी ने आवेश में आकर धक्का मारकर भगाया तो फिर से गाली-गलौज देने लगी।
मर्डर का बनाया प्लान
बार-बार गाली-गलौज से परेशान देवर का आक्रोश बढ़ गया व मृतका के आए दिन इस तरह की हरकत देख उसे जान से मारने का प्लान बना लिया। फिर रात करीब 10-11 बजे अपनी भाभी पकडक़र खींचते हुए घर ले आया और आंगन में छोड़ दिया। इसके बाद गड़ासा से गला रेंत कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद शव को ले जाकर मिथला मंच के समीप सीसी रोड किनारे झाड़ी में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गड़ासा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुर केडी बनर्जी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पाण्डेय, अजय प्रताप राव, रविशंकर पाण्डेय, वाहिद हुसैन, बिहारी पाण्डेय, उमेश राजवाड़े, प्यारेलाल राजवाड़े, जय प्रकाश यादव व महिला आरक्षक तेरसा तिग्गा सक्रिय रहे।
Published on:
30 Aug 2022 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
