
Accused in custody
केरता. एसइसीएल के भू प्रभावितों की जमीन अधिग्रहण के बाद मिलने वाले मुआवजे की बड़ी रकम को फर्जीवाड़ा कर गबन करने वाले शातिर ठग अरविंद बेक के पिता सहित चार आरोपियों को खडग़वां पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है।
इस प्रकरण में भी अरविंद बेक व उसके पिता ने मिलकर भू मुआवजा के प्रकरण में फर्जीवाड़ा कर 9 लाख 88 लाख 400 रुपए गबन कर लिए थे। अरविंद बेक को कुछ दिन पूर्व ही 1 करोड़ 75 लाख 592 रुपए गबन के मामले में गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हे कि ग्राम जगन्नाथपुर निवासी 45 वर्षीय अमरु उर्फ अमृतलाल बेक व उसके तीन भाई पियर बेक, बालसाय व स्व. सीताराम के नाम पर जगरनाथपुर में खसरा नंबर 1460 में 0.14 हेक्टेयर व 1507 में 0.36 हेक्टेयर भूमि थी, जिसे वर्ष 2016-17 में महान तीन माइंस खोलने हेतु अधिग्रहित किया जा रहा था लेकिन उस समय अमरु ने इसके लिए सहमति नहीं दी।
कुछ दिन बाद अमरु को पता चला कि उसकी संयुक्त खाते की भूमि का अधिग्रहण एसइसीएल भटगांव द्वारा कर लिया गया है तथा मुआवजे की राशि ९ लाख ८८ हजार ४०० रुपए का गबन अरविंद बेक व अन्य ने कर लिया है। इस पर अमरु ने मामले की शिकायत खडग़वां चौकी में की, लेकिन तत्कालीन प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अभी कुछ दिन पूर्व गांधीनगर पुलिस द्वारा अरविंद बेक को जब ऐसे ही एक अन्य मामले में 1 करोड़ 75 लाख से भी अधिक राशि के गबन में गिरफ्तार किया गया तब आला अधिकारियों के निर्देश पर चमरु की शिकायत पर तेजी दिखाई गई और आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
खडग़वां पुलिस ने मामले में अरविंद बेक के पिता 50 वर्षीय पियर बेक, गोटगवां निवासी २५ वर्षीय संजीत तिर्की पिता मोहरसाय तिर्की, जगन्नाथपुर निवासी 28 वर्षीय लालजीत उर्फ चंखू पिता रामधनी व जगन्नाथपुर निवासी 44 वर्षीय दिललखन उर्पु लखन राम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक शैलेष सिंह, कृष्णकांत पांडेय, श्याम सिंह, शिव राजवाड़े, दीपक एक्का, भीखराम भगत व टेम सिंह शामिल रहे।
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कूटरचना कर वास्तविक भू स्वामियों के स्थान पर अपनी फोटो लगाकर दस्तावेज तैयार किए। फिर मुआवजा प्रकरण तैयार कराकर केरता स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में खाता क्रमांक ७७०५२६८०८५६ में मुआवजा की राशि 9 लाख 88 हजार 400 रुपए आहरित कर अरविंद बेक ने अपने खाते में जमा करा ली। इसमें से उसने साथियों को 5-5 हजार रुपए दे दिए, शेष राशि का स्वयं के नाम पर जमीन, बाइक, स्कूटी व अन्य कार्य में उपयोग कर लिया।
इस प्रकरण में भी अरविंद की गिरफ्तारी
अरविंद बेक को कुछ दिन पूर्व गांधीनगर पुलिस ने भू मुआवजा के एक अन्य प्रकरण में गड़बड़ी कर १ करोड़ ७५ लाख से अधिक की राशि गबन के मामले में गिरफ्तार किया है। खडग़वां पुलिस ने अरविंद को अब इस पुराने मामले में भी गिरफ्तार किया है। अभी अरविंद बेक केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरूद्ध है।
Published on:
11 May 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
