
innocent bodies into the well
सूरजपुर. चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम नवडीहा में दो मासूम बच्चों का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं घटना के बाद से इन मासूमों की मां का भी कोई अता-पता न होने से ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि निर्मोही मां ही अपने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक कर स्वयं कहीं फरार हो गई है।
पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है। पुलिस फरार महिला की तलाश कर रही है। उसके मिलने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
गौरतलब है कि जिले के ओडग़ी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नवडीहा निवासी जवाहिर यादव के ४ वर्षीय पुत्र लवकेश यादव एवं 15 माह की पुत्री गीता यादव का शव गत 27 अगस्त को देर शाम घर के पीछे स्थित कुएं में तैरता पाया गया। परिजनों को सूचना मिलते ही दोनों मासूम के शव को कुएं से बाहर निकाला गया और मासूमों के मौत की सूचना पुलिस को दी गई।
इस दौरान मृत बच्चों की मां के भी लापता होने की सूचना मिली, और आशंका के आधार पर उसी कुएं को फिर से खंगाला गया लेकिन कुएं में उसका शव नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि मासूम लवकेश और गीता का कुएं में मिलने के बाद जब इसकी मां देवमति यादव की सुध ली गई तो गांव व आसपास कहीं उसका पता नहीं चला।
ग्रामीणों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि निर्मोही मां द्वारा इन मासूमों को कुएं में डालकर हत्या कर कर दी गई होगी और खुद कहीं चली गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
24 घण्टे तक पीएम के लिए भटकते रहे परिजन
ग्राम नवडीहा में दो मासूमों का शव कुएं से निकालने के बाद उस दिन शाम हो जाने की वजह से शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। लेकिन दूसरे दिन भी दोपहर 2 बजे तक परिजनों को भटकना पड़ा। 24 घण्टे तक पीएम के लिए परेशान परिजनों को देख हर किसी का दिल पसीज गया, लेकिन स्वास्थ्य महकमे में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आई। काफी लंबे इंतजार के बाद शवों का पीएम हो सका। तब जाकर परिजन शव लेकर गृहग्राम रवाना हुए।
Published on:
30 Aug 2017 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
