6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jogi ने कहा- इस बार ‘दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी कांग्रेस’, Delhi जैसी मिलेगी जीत

अजीत जोगी ने सूरजपुर में की पत्रकारों से चर्चा, कहा-विधानसभा चुनाव में भाजपा व छजकां का होगा सीधा मुकाबला, दिल्ली की तर्ज पर बनाएंगे सरकार

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Jan 17, 2017

Ajeet Jogi press conference

Ajeet Jogi press conference

सूरजपुर.
प्रदेश में कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई है। कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। छजकां का मुकाबला भाजपा से है और दिल्ली की तर्ज पर छजकां भी छग में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उक्त बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी ने जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी के निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं।


जोगी ने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व केवल पार्टी पदाधिकारियों तक सिमट कर रह गया है। नेता प्रतिपक्ष ऐसी स्थिति में भी यदि मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं तो दिन में सपने देखने का हक सभी को है। उन्होंने बताया कि वे अब तक प्रदेश की 90 में से 70 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर चुके हंै और बाराद्वार को छोड़कर सभी सीटों में मिले प्रतिसाद से वे संतुष्ट है।


उन्होंने प्रदेश की हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि 13 वर्ष की भाजपा सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है। युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है। जरूरतमंदों को नौकरी व रोजगार न देकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।


जनता का भरोसा दोनों राष्ट्रीय दलों से उठ जाने का लाभ सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी को होगा। इस दौरान अधिवक्ता बीएन तिवारी, दमयन्ति तिवारी, छजकां के पंकज तिवारी, दानिश रफीक, सुरेन्द्र चौधरी, आलमगिर इराकी, दिलशाद अहमद, संतोष पावले, पंकज चौबे, इजराइल खान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


दिल्ली की तर्ज पर जीतेंगे

अजीत जोगी ने आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 2018 में जनबल वाली छजकां और धनबल वाली भाजपा का सीधा मुकाबला होगा। जिस तरह दिल्ली में आप पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा को पटखनी देकर अकल्पनीय बहुमत हासिल किया है। इसी तरह जनता कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा।


अमरजीत लौटेंगे पार्वतीपुर

सीतापुर विधायक अमरजीत भगत पर हमला करते हुए जोगी ने कहा कि वे 2018 तक सीतापुर में रहेंगे। इसके बाद उनकी पार्वतीपुर वापसी हो जाएगी। सीतापुर में छजकां का उम्मीदवार ही जीतेगा।


ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले को टिकट

छजकां आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी, और एक साल पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी। जोगी ने कहा कि जीत सकने वाले स्वच्छ छवि व ईमानदार प्रत्याशी ही चयन का आधार होंगे और सरकार बनाने के बाद आदर्श शासन छजकां देगी।


कांग्रेस और भाजपा की बड़ी फौज सम्पर्क में

जोगी ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा और कांग्रेस से ऊब चुके कई प्रमुख कार्यकर्ता उनके सम्पर्क में हैं। एक बड़ी फौज ऐसी है जो दोनों ही दलों में घुटन महसूस कर रही है। चुनाव से पूर्व ही वे सभी छजकां में आएंगे।


मौजूदा विधायक का दोबारा जीतना कठिन

अजीत जोगी ने रेणु जोगी के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मरवाही और कोटा सीट ही नहीं वे सभी सीटों पर नए प्रत्याशी उतारने की कोशिश करेगें। जोगी का मानना है कि एक ही सीट पर किसी भी विधायक का दोबारा जीत पाना कठिन होता है। छत्तीसगढ़ की ऐसी प्रकृति है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में 39 विधायकों को कांग्रेस ने रिपिट किया था जिसमें से 27 चुनाव हार गए थे। दोबारा जीत कर आए 8 विधायकों में 2 सीट जोगी परिवार की है।

ये भी पढ़ें

image