सूरजपुर जिले में जीवीके कम्पनी के माध्यम से 6 संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन एवं 10 महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन का संचालन सभी 6 विकासखण्डों में संचालित है। लगभग 5 वर्षों से सूरजपुर, रामानुजनगर, प्रेमनगर, भैयाथान, ओडग़ी एवं प्रतापपुर विकासखण्ड क्षेत्र की सड़कों पर मरीजों और घायलों को नई जिन्दगी देने दौड़ती रही है।