26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं से छेडख़ानी करने वालों को सबक सिखाएगी टीम रक्षक, टीम में हैं 12 महिला पुलिसकर्मी

Tead Rakshak: महिलाओं के लिए निडर वातावण बनाने स्कूलों-कॉलेजों (Schools-Colleges) के पास नियमित गश्त करेगी टीम रक्षक, वहीं महिलाओं को अपराधों (Crime against women) से बचने के उपाय बताने, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करने, सोशल मीडिया (Social media) को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताने का काम भी करेगी टीम

4 min read
Google source verification
Surajpur police Team Rakshak

Team Rakshak

सूरजपुर. Tead Rakshak: महिलाओं की सुरक्षा एवं विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने टीम रक्षक का शुभारंभ आईजी अजय कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा गठित इस टीम रक्षक का उद्देश्य महिला पुलिस के माध्यम से सूरजपुर की महिलाओं-छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाने, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताने, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करने, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताने, स्कूल, कालेजों सहित अन्य जगहों पर पेट्रोलिंग करने के साथ ही हेल्पलाइन नम्बर प्रचारित करना है। टीम रक्षक (Team Rakshak) में 12 महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। अतिथियों ने टीम रक्षक को कैप एवं बैच लगाकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने कहा।


टीम रक्षक के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी अजय कुमार यादव ने कहा कि सशक्त नारी से ही सशक्त समाज बनता है जिसके तहत जिले में हिम्मत कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में टीम रक्षक का गठन किया गया है जिसका मूल उद्धेश्य महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनाना है। समय की आवश्यकता के अनुरूप पुलिस की भूमिका बढ़ी है।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित टीम रक्षक स्कूलों और कालेजों के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने की दिशा में यह एक बड़ी पहल है जिससे ऐसे घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। आईजी ने टीम रक्षक के महिला पुलिस कर्मियों को कहा कि स्कूल-कॉलेजों सहित चयनित इलाकों में पेट्रोलिंग के दौरान शिक्षकों व छात्राओं से संवाद रखें ताकि किसी प्रकार की घटना की सूचना आपको त्वरित मिल सके।

IMAGE CREDIT: Team rakshak will teach a lesson to molesters

छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगेगा अंकुश
कलक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जिले की पुलिस चुनौतियों से निपटने एवं महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार अभिनव पहल कर अपने मूल कार्यो के साथ-साथ महिला सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है जिसकी कड़ी में आज टीम रक्षक (Team Rakshak) का शुभारंभ किया गया है। यह महिलाओं तथा स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाने, छेडछाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति टीम रक्षक बनकर अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करें ताकि सुरक्षित परिवेश बनाया जा सके।


छात्राएं अपनी समस्याएं कर सकेंगी शेयर
सीईओ जिला पंचायत राहुल देव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस संवेदनशील है जिसके तहत नित नए अभियान का आगाज किया जा रहा है जिनमें से एक टीम रक्षक है। आज से टीम रक्षक स्कूल-कॉलेजों में पेट्रोलिंग करते दिखेंगीं जिससे महिला-बालिकाओं में अपनी सुरक्षा का भाव जागृत होगा।

अपनी समस्याओं को छात्राएं टीम के साथ शेयर कर उसका समाधान पा सकेंगी। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े एवं रेवती रमण मिश्रा महाविद्यालय के प्राचार्य एसएस अग्रवाल ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व मंच संचालन अशोक उपाध्याय ने किया।


टीम रक्षक में 12 महिला पुलिसकर्मियों को किया गया है शामिल
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि आईजी के मार्गदर्शन में टीम रक्षक का गठन किया गया है, जिसमें 12 महिला पुलिस कर्मियों का दल स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य स्थानों पर पेट्रोलिंग कर महिलाओं के लिए निडर वातावरण बनाते हुए स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देगी। उन्हें अपराधों से बचने के उपाय से अवगत कराएगी, किसी प्रकार की घटना होने पर आसानी से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करने, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारियां देगी।

हिम्मत कार्यक्रम के तहत महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने अनुभाग स्तर पर आयोजन किए जा रहे थे जिसकी लोकप्रियता को देखते हुए हिम्मत के प्रशिक्षकों की टीम के माध्यम से आगामी दिनों में स्कूलों में यह आयोजन निरंतर चलाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाया जा सके और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके। उन्होंने कहा कि टीम रक्षक आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर रहेगी और इसका बेहतर परिणाम भी आने वाले समय में दिखेगा।


रक्षक टीम ने दिखाया कार्रवाई का डेमो
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई रक्षक टीम की महिला पुलिस कर्मियों के दल द्वारा छेडखानी के विरूद्व किस प्रकार पेट्रोलिंग करते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जाएगी, उसके डेमो का प्रदर्शन किया गया। इस डेमो को स्कूल-कॉलेज की छात्राओं ने बड़े उत्सुकता के साथ देखा। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, स्कूल, कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

IMAGE CREDIT: Self defence

मलखम्भ के प्रदर्शन से मोह लिया मन
जिले में हिम्मत कार्यक्रम से जुड़ी सुदुर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की मलखम्भ की टीम तैयार की गई है। इस टीम के पूर्णिमा पूरी, दीपिका सिंह, दुर्गावती गुर्जर, मायावाती जायसवाल, सुनैना, अंजली, महिमा, देवंती राजवाड़े ने रोप मलखम्भ में योग आसन, योग पिरामिड का शानदार प्रदर्शन कर सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।

वहीं हिम्मत कार्यक्रम के प्रशिक्षक चंदन टोप्पो, चंदन प्रसाद चौहान, बजरंग राजवाड़े, अमय लाल, दिपाली, बिन्द कुमार, अभिषेक पाटिल, तुलेश्वर यादव, लालजी यादव, रमन सिंह, अभिकांश, चंदा राजवाड़े व भूमिका ने फाइट, काता, जिम्नास्टिक, नान चाकू का शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रशिक्षकों को अतिथियों ने परिचय पत्र देकर सम्मानित भी किया।