27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड को दी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी, युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या… Chat में हुआ खुलासा

Crime News : अश्लील फोटो वायरल कर धमकी देते हुए शादी का दबाव बनाए जाने से क्षुब्ध युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rape_1.jpg

CG Crime News : अश्लील फोटो वायरल कर धमकी देते हुए शादी का दबाव बनाए जाने से क्षुब्ध युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर निवासी 22 वर्षीय आरोपी रमाशंकर गुप्ता पिता मालिक प्रसाद गुप्ता द्वारा करीब दो साल पहले एक युवती के अश्लील फोटो को वायरल कर दिया गया था। साथ ही जबरन धमकी देते हुए शादी करने हेतु दबाव बनाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें : Lok sabha Election 2024 : राजनांदगाव में भूपेश बघेल VS संतोष पांडेय, दूसरे चरण में होगी वोटिंग... 4 जून को होगा किस्मत का फैसला

इसी बीच फोटो वायरल होने उपरांत परिजन द्वारा जब युवती से पुछताछ की गई तब उसने घटना की जानकारी परिजन को दी। इसके बाद आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने 10 मई 2022 को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में जांच विवेचना उपरांत पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी रमाशंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 306 व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया। कार्रवाई में टीआई अलरिक लकड़ा, उपनिरीक्षक एसआर भगत, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, इंद्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, आरक्षक अखिलेश पांडेय, अजय सिंह व रविशंकर पांडेय सक्रिय रहे।