
Ambikapur-Durg Express train
दतिमा मोड़/बिश्रामपुर. Train Cancelation News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर छुलहा अनूपपुर में तीसरी लाइन कमीशनिंग कार्य चलने की वजह से अम्बिकापुर दुर्ग व दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन (Durg-Ambikapur Express Train) की सेवा लगभग दस दिनों तक बाधित रहेगी। बताया जाता है कि उक्त रेल पथ पर तीसरी नई रेल लाइन बिछाई गई है जिसमे इलेक्ट्रिकफिकेशन नान इंटरलॉकिंग कार्य का कमीशनिंग किया जाना है जिस कारण इस रूट पर चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेने प्रभावित होंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे प्रबंधन (SECR Administration) ने इस बाबत रविवार शाम अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची उपलब्ध कराई गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन नंबर 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार 28 फरवरी से आगामी 8 मार्च तक व ट्रेन नंबर-18242 अंबिकापुर-दुर्ग के 1 मार्च से आगामी 9 मार्च तक नहीं चलने (बाधित) रहने की सूचना है।
ज्ञात हो कि वर्तमान में अम्बिकापुर से राजधानी रायपुर (Ambikapur to Raipur) तक सीधी यात्रा के लिए सरगुजा संभाग सहित अनुपपुर सेक्शन के लोगों के लिए अंबिकापुर-दुर्ग व दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन लाइफ लाइन की तरह है। उक्त ट्रेन की सर्वाधिक डिमांड होने से यह ट्रेन हमेशा यात्रियों से भरी होती है।
यात्रियों की बढऩे वाली है मुसीबत
अंबिकापुर-दुर्ग (Ambikapur-Durg Express) तथा दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन की डिमांड का अंदाजा आप इस बात से लगाया जा सकता है कि यदि आपको इसमें सफर करना है तो कम से कम 2-3 दिन पूर्व आपको इस ट्रेन की टिकट बुक करानी होगी। फिलहाल 10 दिनों तक उक्त ट्रेन के परिचालन बाधित होने से इस ट्रेन पर यात्रा करने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढऩे वाली है।
Published on:
27 Feb 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
